Asim Munir: हमलोगों ने अक्सर एक कहावत सुनी होगी की इंसान की फितरत कभी नहीं बदलती, वहीं हाल है पाकिस्तान है। मालूम हो कि हाल ही में भारत के थल सेना अध्यक्ष ने सेना को पूरी तैयारी करने के लिए कहा था और कहा तक भगवान चाहेंगे तो जल्द पाकिस्तान के साथ युद्ध को मौका मिलेगा। जैसे ही यह बात पाकिस्तान को पता लगी असीम मुनीर और उनके सेना के हाथ पांव फूलने लगे। वहीं अब पाक आर्मी ने भारत को गीदड़भभकी दी है, और भयानकर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है, हालांकि यह बात पूरी दुनिया जानती है, कौन धमकी देता है और कौन करके दिखाता है।
भारत की धमकी से घबराई Asim Munir की सेना
मालूम हो कि हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फिर थल सेना के अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने साफ शब्दों में सेना को तैयार रहने के लिए कहा था, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भगवान चाहेंगे तो जल्द ही हमे मौका मिलेगा, साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार चेताया है कि वह अपने देश से आतंकवाद जल्द से जल्द खत्म करें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। उसी दिन एयर चीफ मार्शल ने भी बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाक के 4 से 5 फाइ़टर जेट मार गिराया था, जिसमे F-16 भी शामिल था। वहीं अब पाक सेना ने भी भारत को गीदरभभकी दी है।
असीम मुनीर की सेना ने भारत को दी गीदरभभकी
भारत के रक्षा मंत्री और उसके सेना प्रमुखों के अत्यधिक भड़काऊ बयानों के मद्देनजर, हम आगाह करते हैं कि भविष्य में होने वाला संघर्ष विनाशकारी विनाश का कारण बन सकता है। यदि शत्रुता का नया दौर शुरू हुआ, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।

हम बिना किसी हिचकिचाहट या संयम के दृढ़ता से जवाब देंगे। जहां तक पाकिस्तान को मानचित्र से मिटाने की बात है, भारत को यह पता होना चाहिए कि यदि ऐसी स्थिति आती है, तो आश्वासन पारस्परिक होगा।
युद्ध में भारत के सामने कितनी देर टिक पाएगा पाकिस्तान
मालूम हो कि हाल ही भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मात्र 4 दिन में पाक घुटने पर आ गया था, जबकि भारत ने अपना आधा भी हथियार इस्तेमाल नहीं किया था। ग्रोक द्वारा इस सवाल का जवाब पूछे जानें पर उसने बताया कि अगर भारत और पाक का युद्ध होता है तो , पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक ही टिक पाने की स्थिति में हो सकता है, क्योंकि भारत की सैन्य और आर्थिक श्रेष्ठता स्पष्ट है। साथ ही ग्रोक ने यह भी कहा कि पारंपरिक युद्ध लंबा चला तो पाकिस्तान की हार निश्चित मानी जाती है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के सामने अभी भी पाका का कोई वजूद नहीं है।