मंगलवार, जनवरी 6, 2026
होमख़ास खबरेंआर-पार की जंग! मुस्तफिजुर को KKR से रिलीज करने के बाद बौखलाई...

आर-पार की जंग! मुस्तफिजुर को KKR से रिलीज करने के बाद बौखलाई यूनुस सरकार, आनन-फानन में आईपीएल प्रसारण पर लिया ये फैसला

Date:

Related stories

Bangladesh Bans IPL Telecast: दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग की शुरुआत से पहले ही संग्राम छिड़ गया है। एक ओर पड़ोसी मुल्क में अराजकता के बीच बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया। दूसरी ओर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बौखला उठी। यूनुस सरकार ने मुस्तफिजुर को केकेआर से रिलीज करने के बाद आनन-फानन में आईपीएल 2026 के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। यूनुस सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बांग्लादेश में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी प्रसारणों और टेलीकास्ट पर प्रतिबंध रहेगा। यानी कि बांग्लादेश में टीवी पर आईपीएल का प्रसारण नहीं हो सकेगा। यूनुस सरकार के इस कदम को आर-पार की जंग के रूप में देखा जा रहा है।

आईपीएल प्रसारण पर यूनुस सरकार का बड़ा फैसला – Bangladesh Bans IPL Telecast

बांग्लादेश में आईपीएल 2026 का लाइव प्रसारण नहीं देखा जा सकेगा। इसको लेकर यूनुस सरकार का बड़ा फैसला सामने आ गया है। बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज करने के बाद बौखलाई यूनुस सरकार ने बांग्लादेश में आईपीएल 2026 प्रसारण पर रोक लगा दी है। पड़ोसी मुल्क में आईपीएल के सभी प्रसारणों और टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसे आर-पार की जंग के रूप में देखा जा रहा है। इससे पूर्व बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति को देखते हुए मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश सामने आया था जिसको लेकर खूब हो-हल्ला मचा।

मुस्तफिजुर को केकेआर से रिलीज करने के बाद मचा हो-हल्ला

आनन-फानन में यूनुस सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ने भारत में बांग्लादेश के खिलाफ उठती आवाज का संज्ञान लेते हुए मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज करने का निर्देश दिया था। बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को शाहरुख खान की केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर भारत में बांग्लादेश का विरोध हुआ और मुस्तफिजुर के खेलने पर आपत्ति जताई गई। इसका संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला लिया जिसके जवाब में पड़ोसी मुल्क में आईपीएल प्रसारण पर बैन लगा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories