शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होमख़ास खबरेंबांग्लादेश को पाकिस्तान बना रही यूनुस सरकार! दीपू चंद्र दास के बाद...

बांग्लादेश को पाकिस्तान बना रही यूनुस सरकार! दीपू चंद्र दास के बाद कट्टरपंथियों की भेंट चढ़ा एक और हिंदू युवक तो आया उबाल; ढ़ाका से राजशाही तक अलर्ट

Date:

Related stories

Bangladesh Unrest: पड़ोसी मुल्क में तनाव की स्थिति साफ तौर पर नजर आ रही है। आलम ये है कि सिलहट से राजशाही तक सेना और पुलिस के जवान तैनात हैं। कट्टरपंथ की भेंट चढ़ चुकी हिंसक भीड़ ने दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू युवक को मौत के घाट उतार दिया है। अपराधियों ने नया आरोप इजाद करते हुए अमृत मंडल उर्फ सम्राट को बीच सड़क पीट-पीट कर मार डाला।

इसको लेकर ढ़ाका से राजशाही तक अलर्ट की स्थिति है। जो बांग्लादेश कल तक विकास की राह पर अग्रसर था आज उसकी दशा पाकिस्तान जैसी हो चुकी है। मुल्क में कट्टरवाद का प्रसार है और इसका पूरा श्रेय अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को जाता है जो ढ़ाका पर नियंत्रण पाने में असफल साबित हुए हैं। इसी कड़ी में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

दीपू चंद्र दास के बाद कट्टरपंथियों की भेंट चढ़ा एक और हिंदू युवक तो आया उबाल!

बांग्लादेश की आवाम इस कदर हिंसक हो चुकी है कि उनक भीतर से नियम-कानून का भय लगभग खत्म हो चुका है। आलम ये है कि हिंसक भीड़ ने दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू अमृत मंडल उर्फ सम्राट को मौत के घाट उतार दिया है। बुधवार की देर रात पांग्शा उपजिला के होसैनडांगा ओल्ड मार्केट में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सम्राट पर वसूली के आरोप लगे थे। पुलिस ने भी मृतक युवक को ‘सम्राट बाहिनी’ का सरगना बताया है। खबरों के मुताबिक हींसक भीड़ ने गुस्से में आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला जिसको लेकर मुल्क में उबाल की स्थिति है। ढ़ाका से राजशाही, सिलहट तक अलर्ट के बीच तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं।

मुल्क को पाकिस्तान बना रही यूनुस सरकार!

ढ़ाका से जुड़े मामलों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो बांग्लादेश एक दौर में विकास पथ पर तेजी से अग्रसर रहा था। शेख हसीना के नेतृत्व में मुल्क ने कई नए आयाम स्थापित किए और वैश्विक मंच पर एक अलग साख बनाई। हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। अगस्त 2024 में हुए तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बन मुल्क पर शासन कर रहे हैं।

यूनुस के नेतृत्व में कट्टरपंथ का प्रसार हुआ है। इसका परिणाम ये है कि बहुसंख्यक माने जाने वाली भीड़ अल्पसंख्यक हिंदुओं को सरेआम बीच बाजार पीट-पीट कर मौत के घाट उतार है। मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां सब कुछ धीरे-धीरे पाकिस्तान जैसा होने लगा है। यही वजह है कि यूनुस सरकार द्वारा बांग्लादेश को पाकिस्तान बनाने की राह पर आगे बढ़ने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories