Home ख़ास खबरें Nishikant Dubey: ‘अपने गिरेबान में झांक लें..,’ यूएन में फिर लगी पाकिस्तान...

Nishikant Dubey: ‘अपने गिरेबान में झांक लें..,’ यूएन में फिर लगी पाकिस्तान की क्लास; ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर बीजेपी सांसद ने जमकर लताड़ा

बीजेपी सांसद Nishikant Dubey ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भारत का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। निशिकांत दूबे ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की ओर से एक संतुलित प्रतिक्रिया बताते हुए उसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करार दिया है।

Nishikant Dubey
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Nishikant Dubey: विदेशी सरजमी पर फिर एक बार पाकिस्तान की क्लास लगी है। पूरा मामला संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए के एक सत्र से जुड़ा है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भारत का पक्ष रखने बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे दी।

सांसद निशिकांत दूबे ने साफ तौर पर कहा कि भारत ने मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। वहीं पाकिस्तान जानबूझकर हमारी सीमा के गांवों व रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा था। निशिकांत दूबे ने विदेशी सरजमी से फिर एक बार पड़ोसी मुल्क के नापाक मंसूबों की कलई खोलते हुए क्लास लगाई है।

बीजेपी सांसद Nishikant Dubey ने लगाई पाकिस्तान की क्लास

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र का हिस्सा बनने पहुंचे निशिकांत दूबे ने पड़ोसी मुल्क की जमकर क्लास लगाई है। यूएन में बाल अधिकारों के प्रमोशन और प्रोटेक्शन विषय पर भारत की ओर से पक्ष रखते हुए बीजेपी सांसद ने मोर्चा खोल दिया। निशिकांत दूबे ने साफ तौर पर कहा कि “पाकिस्तान पहले भारत और अब अफगानिस्तान में छात्रों को आम लोगों को निशाना बनाकर संयुक्त राष्ट्र बाल एवं सशस्त्र संघर्ष (सीएसी) के एजेंडे का उल्लंघन करता रहा है। उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।”

चर्चित ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए निशिकांत दूबे ने कहा कि “भारत ने आतंकियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके कई ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उपदेश देना बंद करना चाहिए।” बीजेपी सांसद ने पड़ोसी मुल्क के हुक्मरानों से अपने देश में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह भी दी है।

विदेशी सरजमी पर फिर हुई पाकिस्तान की थू-थू

ये पहला मौका नहीं है जब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की थू-थू हुई है। इससे पूर्व कई बार पड़ोसी मुल्क की विदेशी सरजमी पर क्लास लग चुकी है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पहले ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।

जैसे को तैसा वाले अंदाज में कार्रवाई के बाद भारत ने दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भेजकर पड़ोसी मुल्क के नापाक मंसूबों की पोल खोली थी। इससे इतर भी पहले कई मौकों पर भारत पाकिस्तान की क्लास लगा चुका है।

Exit mobile version