Home ख़ास खबरें Canada Election Result में Justin Trudeau की Liberal Party का दबदबा बरकरार,...

Canada Election Result में Justin Trudeau की Liberal Party का दबदबा बरकरार, क्या Mark Carney ला पाएंगे कनाडा-भारत रिश्तों में मिठास; पढ़े रिपोर्ट

Canada Election Result लगभग साफ हो चुके है और एक बार फिर लिब्रल पार्टी के पीएम उम्मीदवार Mark Carney को कनाडा की कमान मिल सकती है।

0
Canada Election Result
Mark Carney - फाइल फोटो

Canada Election Result: भारत और कनाडा के रिश्तें बीते कुछ महीनें के बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए है, हालांकि इसका खामियाजा भी कनाडा को भुगतना पड़ा था। बता देें कि चुनाव से पहले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया था, वहींं आज Canada Election Result के नतीजे लगभग आ चुके है और एक बार फिर में Justin Trudeau की Liberal Party जीत की कगार पर है, हालांकि अभी तक पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है। वहीं कब कई तरह के सवाल है कि क्या Donald Trump के फैसले ने कनाडा को एकजुट किया और क्या प्रधानमंत्री उम्मीदवार Mark Carney के आने के बाद भारत और पाकिस्तान रिश्तें अच्छे हो सकेंगे, आईए इस लेख के यही सब समझने की कोशिश करते है।

Canada Election Result में Justin Trudeau की Liberal Party का दबदबा बरकरार

बता दें कि Canada Election Result के नतीजे लगभग साफ हो चुके है, वहीं Justin Trudeau की Liberal Party ने एक बार फिर अपना दबदबा बरकरार रखा है और बहुमत केे बहुत नजदीक पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक लिबरल पार्टी 22 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 131 सीटों पर लीड कर रही है। इसके अलावा कंजर्वेटिव पार्टी 7 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, वहीं 115 सीटों पर लीड कर रही है। हालांकि किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 172 सीटें चाहिए। माना जा रहा है कि एक बार फिर Liberal Party कनाडा की सत्ता पर काबिज होने जा रही है।

क्या Donald Trump की धमकियों से एकजुट हुआ कनाडा

बताते चले कि इस बार कई राजनीतिक विशेषज्ञों ने दावा किया था, कि लिब्रल पार्टी सत्ता में काबिज नहीं होगी, लेकिन इसके बिल्कुल उलट Canada Election Result में Liberal Party का दबदबा बरकरार है। जिसका सबसे बड़ा कारण Donald Trump है, मालूम हो कि ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की इच्छा जताई थी, इसके अलावा उन्होंन तगड़ा टैरिफ भी लग दिया था, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका को बखूबी जवाब दिया था, जिसका असर यह हुआ की कनाडा की जनता को लगा कि Mark Carney को पीएम बनाना चाहिए, और उसका असर नतीजों में दिख रहा है।

Mark Carney ला पाएंगे कनाडा-भारत रिश्तों में मिठास?

लिब्रल पार्टी के पीएम उम्मीदवार Mark Carney, Canada Election Result में जीत की और अग्रसर है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कनाडा और भारत के रिश्तें सुधर सकते है। मालूम हो कि कनाडा और भारत के रिश्तें अपने नीचले स्तर पर है, हालांकि इसी कारण से पूर्व पीएम Justin Trudeau ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मार्क को पीएम बनाया गया था, वहीं मार्क कार्नी ने पीएम पद संभालते ही भारत के साथ संबंध सुधारने की बात कही थी। अब देखना होगा कि आने वाले समय में भारत और कनाडा का रिश्तें में कौन सा मोड़ आता है।

Exit mobile version