Home ख़ास खबरें Chinmoy Krishna Das: जेल में ही रहेंगे हिंदू संत! Chattogram कोर्ट के...

Chinmoy Krishna Das: जेल में ही रहेंगे हिंदू संत! Chattogram कोर्ट के फैसले पर छिड़ा संग्राम, TMC MP Abhishek Banerjee ने जताई चिंता

Chinmoy Krishna Das: वीपी राधा रमन दास ने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज होने पर आपत्ति दर्ज कराई है। हिंदू संत को Chattogram Court से मिले झटके के बाद संग्राम छिड़ा है। TMC MP Abhishek Banerjee ने भी बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र से कई सवाल पूछे हैं।

0
Chinmoy Krishna Das
Picture Credit: गूगल (चिन्मय कृष्ण दास और अभिषेक बनर्जी - सांकेतिक तस्वीर)

Chinmoy Krishna Das: चट्टोग्राम कोर्ट का एक फैसला आज सुर्खियों में है। दरअसल, बांग्लादेश की इस कोर्ट ने आज हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका को लेकर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया है। इसी के साथ कई सवालों पर विराम लग गए हैं। जैसे क्या हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को जमानत मिलेगी? क्या ISKCON के पूर्व पुजारी जेल से बाहर आ जाएंगे? इन सवालों पर विराम लगने के बाद Chinmoy Krishna Das को लेकर सुर्खियां बन रही हैं। भारी सुरक्षा के बीच हुई सुनवाई के बाद उन्हें फिर कारागार भेजा गया है। इस्कॉन के पूर्व पुजारी की जमानत याचिका खारिज होने के बीच TMC MP Abhishek Banerjee ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बड़ी बात कह दी है।

Chattogram Court ने खारिज की Chinmoy Krishna Das की जमानत याचिका

‘दी डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट बांग्लादेश के साथ भारत के विभिन्न हिस्सों में भी सुर्खियां बटोर रही है। इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि “चट्टोग्राम की एक अदालत ने आज कड़ी सुरक्षा के बीच हुई सुनवाई के दौरान इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को जमानत देने से इनकार कर दिया है।” Chattogram Court के इस फैसले के बाद तमाम सवालों पर विराम लग चुका है और ये स्पष्ट है कि अभी Chinmoy Krishna Das कारागार में ही रहेंगे।

चिन्मय कृष्ण दास से जुड़े मामले पर क्या बोले कोलकाता ISKCON के पुजारी?

इस्कॉन के पुजारी वीपी राधा रमन दास ने भी चट्टोग्राम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है। उनका कहना है कि “यह दुखद खबर है। हम जानते हैं कि पूरी दुनिया की नजर इस पर थी। सभी को उम्मीद थी कि नए साल में Chinmoy Krishna Das को आजादी मिल जाएगी, लेकिन 42 दिन बाद भी उनकी जमानत खारिज कर दी गई। बांग्लादेश सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें न्याय मिले।”

TMC MP Abhishek Banerjee ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर जताई चिंता

तृणमूल कांग्रेस के संगठन महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेश की वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त की है। Abhishek Banerjee का कहना है कि “हर कोई जानता है कि पूरे बांग्लादेश में किस तरह का अत्याचार हो रहा है, किस तरह की अराजकता हो रही है। केंद्र सरकार की चुप्पी अटकलों को बल दे रही है। हम केंद्र सरकार से उस भाषा में जवाब चाहते हैं, जो बांग्लादेश समझता है। हमारी पार्टी के दृष्टिकोण से, हमने पहले दिन से ही अपना रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि यह एक संघ का विषय है। बाहरी या विदेशी मामले इसके दायरे में आते हैं। केंद्र सरकार जो भी कदम उठाए, एक पार्टी के रूप में टीएमसी हर भारतीय की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार का पूरा समर्थन करेगी।”

Exit mobile version