Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की एक-एक चाल विरोधियों की नींद उड़ाने के लिए काफी है। यूएसएड नामक शिगूफे को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच ही डोनाल्ड ट्रंप ने FBI में काश पटेल की एंट्री करा दी है। भारतवंशी Kash Patel को एफबीआई का निदेशक चुना गया है जिसके बाद USAID के माध्यम से गहरी साजिश रचने वालों की नींदे उड़ी हैं। सवाल है कि क्या Donald Trump की इस एक सधी चाल से भारत को अस्थिर करने की गहरी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा? क्या FBI डायरेक्टर इस पूरे प्रकरण में अपनी भूमिका से कथित भारत विरोधी अभियान चलाने वालों की हेकड़ी निकालेंगे? इन तमाम सवालों पर चर्चा करते हुए आज जवाब टटोलने की कोशिश की जाएगी।
Donald Trump की सधी चाल ने FBI में कराई Kash Patel की एंट्री!
डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। ट्रंप के इस एक कदम और FBI में एक भारतवंशी की एंट्री से दुनिया हैरान है। अमेरिका में ज्यादातर बड़े पदों पर अब भारतवंशी बैठे हैं। Donald Trump खुद भी भारत और पीएम मोदी से अपने दोस्ताना संबंध का जिक्र कर पहले ही दुनिया की नींद उड़ा चुके हैं। यही वजह है कि USAID की साजिश का पर्दाफाश होने और कई तरह की चर्चाओं पर जोर दिया जा रहा है।
क्या USAID से भारत को अस्थिर करने की साजिश से हटेगा पर्दा?
काश पटेल पर जिम्मेदारियों का बोझ अतिरिक्त है। FBI की कमान संभालना कहीं न कहीं लोगों के बीच Kash Patel को एक अलग स्थान देता है। सवाल है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की एक सधी चाल से 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर के USAID से भारत को अस्थिर करने की गहरी साजिश का पर्दाफाश हो पाएगा? बता दें कि Donald Trump खुद सार्वजनिक मंच से इस पूरे प्रकरण का उल्लेख कर चुके हैं। कैसे अमेरिका ने जो बाइडेन के शासनकाल में भारत की आंतरिक राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश की, कैसे भारत में अस्थिरता लाने के लिए षड़यंत्र रचा गया?
ऐसे में ये स्पष्ट है कि ट्रंप USAID को लेकर छिड़े प्रकरण पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। निकट भविष्य में Kash Patel के नेतृत्व में इस संबंध में जांच को रफ्तार दी जा सकती है, ताकि साजिश से पर्दा हटे। फिलहाल सबकी निगाहें डोनाल्ड ट्रंप पर हैं कि क्या उनके द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक जांच के आदेश दिए जाएंगे या नही। यदि ट्रंप ने खुद मामले में तेजी लाई, तो साजिश से पर्दा हटेगा और USAID के माध्यम से भारत को अस्थिर करने वालों का खुलासा होगा।