Donald Trump: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का हल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी नहीं निकाल सके। जी हां, बीते दिनों डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मध्य अहम मुलाकात हुई थी। मगर दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर शांति समझौता नहीं हो सका। ऐसे में अब यूक्रेन वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर रूख किया है। बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों चीन की यात्रा पर गए हुए हैं।
Donald Trump के बाद जेलेंस्की ने PM Modi की ओर किया रुख
‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के कार्यालय ने शनिवार को बताया कि पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। इस दौरान कीव तथा मॉस्को के बीच जंग की लेटेस्ट स्थिति पर चर्चा हुई।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की जेलेंस्की के साथ फोन पर बात ऐसे समय में हुई है, जब चीन के तियानजिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात होनी है। एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सभी सदस्य इकट्टे हुए हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या डोनाल्ड ट्रम्प की कोशिशों में असफलता मिलने के बाद पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने में सफल हो सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प के सभी प्रयास हो रहे असफल
पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर अपनी आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आज फ़ोन पर बात करने के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।’
उधर, जेलेंस्की ने भी पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत के बारे में आशावादी राय व्यक्त की और इसे एक उत्पादक और महत्वपूर्ण बातचीत बताया। इस बारे में जेलेंस्की ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने का काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप ने साल 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से अपने प्रचार अभियान में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म कराने का वादा किया था। हालांकि, अभी तक ट्रंप अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।