Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स ने एक ऐसा बयान दिया है। जिसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। और अब डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बातें सामने आ रही है। दरअसल चीफ ऑफ स्टाफ एक स्टेटमेंट सामने आया था। जिसमे कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति कि शराबी जैसी पर्सनैलिटी’ है। हालांकि अब इसे लेकर ट्रंप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है। हालांकि ट्रंप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसकी सच्चाई बताई है कि क्या वह शराब पीते है या नहीं?
क्या Donald Trump को है शराब की लत?
एनडीटीवी इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स ने अपने एक बयान में कहा कि ट्रंप की ‘शराबी जैसी पर्सनैलिटी’ है। मालूम हो कि सूसी वाइल्स को कैबिनेट रैंक दिया गया है। साथ ही वह डोनाल्ड ट्रंप की भी काफी करीबी मानी जाती है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रपति के व्यक्तित्व पर टिप्पणी की, बल्कि प्रशासन के अंदरूनी मामलों और अन्य उच्चाधिकारियों पर भी खुलकर बात की। सूसी के इस बयान के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या वह अमेरिकी राष्ट्रपति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सूसी वाइल्स के जवाब पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को इंटरव्य दिया, जिसमे उन्होंने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वाइल्स के तीखे बयान को खारिज करते हुए कहा कि “मैंने यह बात कई बार अपने बारे में कही है, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं शराब पीने वाला नहीं हूं। अगर मैं पीता, तो बहुत संभावना थी कि मैं ऐसा ही होता, क्योंकि मैंने यह कहा है — मुझमें व्यसनी (addictive type) व्यक्तित्व है।” उन्होंने वाइल्स के बयान को खारिज करते हुए इन सब चीजों पर मुहर लगाई है।
हालांकि ट्रंप ने बैठक में अपने चीफ ऑफ स्टाफ की टिप्पणियों का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने प्रकाशन और साक्षात्कारकर्ता व्हिपल दोनों की आलोचना की। सबसे बड़ सवाल अब यही उठ रहा है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप के इतने करीबी होने के बाद भी सूसी वाइल्स व्यक्तिगत टिप्पणी क्यों की है।
