Home ख़ास खबरें Giorgia Meloni: एर्दोगन के बाद इटैलियन PM की खूबसूरती के मुरीद हुए...

Giorgia Meloni: एर्दोगन के बाद इटैलियन PM की खूबसूरती के मुरीद हुए ट्रंप! भरे मंच से कहा कुछ ऐसा कि वायरल हुआ मामला

Giorgia Meloni: मिस्र दौरे पर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने इटैलियन पीएम की जमकर तारीफ की है। पीएम मेलोनी की खूबसूरती के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भरे मंच से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Giorgia Meloni
Picture Credit: गूगल (पीएम जॉर्जिया मेलोनी & राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - सांकेतिक तस्वीर)

Giorgia Meloni: इटैलियन पीएम फिलहाल ग्लोबली चर्चा का विषय बन चुकी हैं। इसकी खास वजह है एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनकी खूबसूरती का जिक्र होना। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम नेताओं के समक्ष जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ की है। राष्ट्रपति एर्दोगन के बाद डोनाल्ड ट्रंप भी इटैलियन प्रधानमंत्री की खूबसूरती के मुरीद नजर आए।

प्रेसिडेंट ट्रंप खुद को जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करने से नहीं रोक पाए और देखते ही देखते पूरा मामला वायरल हो गया। अब आलम ये है कि सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में काबिल नेत्री जॉर्जिया मेलोनी की खूबसूरती सुर्खियां बटोर रही है।

इटैलियन पीएम Giorgia Meloni की खूबसूरती के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप!

भरे मंच से तमाम वैश्विक नेताओं की उपस्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति ने इटैलियन प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ की है। दरअसल, गाजा शांति समझौते के लिए मिस्र पहुंचे ट्रंप मेलोनी की खूबसूरती के मुरीद हो गए।

ट्रंप ने दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों के बीच पीएम मेलोनी की तारीफ करते हुए कहा कि “अमेरिका में, अगर आप किसी महिला को कह दें कि वह सुंदर है, तो आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है। लेकिन मैं अपनी किस्मत आजमाऊंगा। अगर मैं कहूं कि आप (जॉर्जिया मेलोनी) सुंदर हैं, तो आपको बुरा तो नहीं लगेगा, है ना? क्योंकि आप सुंदर हैं।” डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ सुन मेलोनी ने उनका आभार व्यक्त किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

राष्ट्रपति एर्दोगन ने भी की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति से पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भी पीएम मेलोनी की खूबसूरती के मुरीद नजर आए। मिस्र में गाजा शांति समझौते के लिए आयोजित सम्मेलन का हिस्सा बनते हुए एर्दोगन ने जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ में पुल बांधे। प्रेसिडेंट एर्दोगन ने बातचीत के दौरान कहा कि “आप (मेलोनी) बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन मुझे आपकी स्मोकिंग छोड़वानी होगी।”

इसका जवाब देते हुए इटैलियन पीएम ने कहा कि “मुझे पता है, लेकिन अगर मैंने स्मोकिंग छोड़ दी तो शायद मैं कम सामाजिक हो जाऊंगी। मैं किसी को मारना नहीं चाहती।” पीएम मेलोनी के इस चुटीले अंदाज की खूब चर्चा हो रही है और उनकी प्रतिक्रिया वायरल है।

Exit mobile version