Donald Trump: ईरान में उग्र आंदोलन के बीच अमेरिका की एंट्री हो चुकी है। जिसने कई देशों कि चिंता बढ़ा दी है। दरअसल ट्रंप ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने भारत समेत कई देशों की टेंशन बढ़ा दी है। मालूम हो कि ईरान में लगातार जारी हिंसा में 600 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इसी बीच ट्रंप के एक और धमकी ने टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक ट्वीट किया।
जिसमे लिखा था कि अगर कोई देश ईरान से ट्रेड करता है, तो उसपर तुरंत प्रभाव से 25 प्रतिशत का टैरीफ लगा दिया जाएगा। मालूम हो कि भारत भी ईरान का ट्रेड पार्टनर है। अगर ऐसा होता है, तो भारत पर तकरीबन 75 प्रतिशत का टैरिफ लग सकता है. क्योंकि ट्रंप ने पहले ही 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। आईए समझते है इसके मायने।
Donald Trump की धमकी से इन देशों की बढ़ी टेंशन
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक्स हैंडल ट्रुथ सोशल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “तत्काल प्रभाव से, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ किए जाने वाले सभी प्रकार के व्यापार पर 25% का शुल्क देना होगा। यह आदेश अंतिम और बाध्यकारी है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद”! गौरतलब है कि ट्रंप का ये तुगलकी फरमान ने अमेरिका के खिलाफ आक्रोश और बढ़ा दिया है।
जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। कई मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ईरान पर हमला भी कर सकते है। जानकारी के मुताबिक तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में ईरान को 1.24 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात किया, जबकि 0.44 अरब डॉलर मूल्य का सामान आयात किया, जिससे कुल व्यापार 1.68 अरब डॉलर (लगभग 14,000-15,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया
ईरान प्रोटेस्ट के बीच अमेरिका की एंट्री से हलजल तेज
मालूम हो कि बीते कई दिनों से ईरान के लोग वहां से सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को हटाने की मांग कर रहे है। हालांकि सुप्रीम लीडर ने यह साफ ने हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह सब अमेरिका द्वारा किया जा रहा है। साथ ही खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप पर भी तंज कसा था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि ईरान पर हमला करने के लिए अमेरिका हथियारों का जखीरा इक्ट्ठा कर रहा है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध होने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान, रूस और चीन मिलकर आर्मी ड्रील कर रहे है। माना जा रहा है कि अगर अमेरिका कुछ करता है, तो रूस और चीन ईरान की मदद कर सकते है। वहीं देखना होगा कि भारत इस स्थिति से कैसे निपटता है।






