Home ख़ास खबरें Donald Trump: 50% अमेरिकी टैरिफ की समय सीमा नजदीक, नहीं झुकेगा नया...

Donald Trump: 50% अमेरिकी टैरिफ की समय सीमा नजदीक, नहीं झुकेगा नया इंडिया, PM Modi ने देशवासियों से कर दी ये महत्वपूर्ण अपील; जानें सबकुछ

Donald Trump द्वारा लगाए अतिरिक 25 प्रतिशत टैरिफ कल से लागू होने जा रहा है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है।

Donald Trump
Donald Trump - फाइल फोटो

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप द्वारा लगाए अतिरिक 25 प्रतिशत टैरिफ कल से लागू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि आज अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है। हालांंकि भारत भी अपने बात कायम है और अमेरिका की धमकियों स डरने वाला नहींं है। पीएम मोदी, विदेश मंत्री खुले मंचों पर कई बार कह चुके है कि भारत अपने हितों की रक्षा करना जानता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने बीते दिन व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाना चाहिए, जिसमें लिखा हो कि वे ‘स्वदेशी’ सामान बेचते हैं।

50% अमेरिकी टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा भारत

मालूम हो कि Donald Trump ने पहले ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था, इसके बाद ट्रंप ने 25 प्रतिशत और अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान कर दिया था, जो कल यानि 28 अगस्त से लागू होगा। हालांकि अब देखना होगा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप भारत को लेकर और एक प्रतिबंध लगा सकते है। अमेरिका राष्ट्रपति लगातार भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए मना कर रहे है, हालांकि भारत ने साफ कर दिया है, वह टैरिफ के आगे झुकने वाला नहींं है, और अपने देशोंं के लोगोंं की रक्षा करना वह बखूबी जानता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में गिरावट आई है।

PM Modi को Donald Trump का खुला संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 अगस्त) को कहा कि भारत अपनी लचीलापन क्षमता को लगातार मजबूत करते हुए आर्थिक दबाव का सामना कर सकेगा। अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसे झेलने के लिए अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे।” प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों को कभी नुकसान नहीं पहुँचने देगी। “आज दुनिया में आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति है, सब कोई अपना करने में लगे हैं। उसे हम भली-भांति देख रहे हैं।” उन्होंने Donald Trump और अमेरिका को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “दबाव कितना ही क्यों ना आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे”। हालांकि अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ट्रंप भारत के खिलाफ और क्या बड़ा ऐलान कर सकते है।

Exit mobile version