गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमख़ास खबरें'राजनीतिक दल की स्थापना का…' Tax Bill को लेकर Elon Musk और...

‘राजनीतिक दल की स्थापना का…’ Tax Bill को लेकर Elon Musk और Donald Trump के बीच बढ़ी तनातनी; दोनों के बीच कौन कराएगा Ceasefire; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Donald Trump: एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk और दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति Donald Trump के बीच तनातनी बढ़ गई है, यहां तक की मस्क ने तो नई पार्टी बनाने की भी धमकी दे दी है। मालूम हो कि ट्रंप अमेरिका ने नया Tax Bill यानि (Big Beautiful Bill) को जल्द लागू करने जा रहे है, जिसका एलन मस्क ने जमकर विरोध किया। दोनों पहले एक जिगरी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन इस बिल के आने के बाद दोनों के बीच ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप हर जगह सीजफायर की बात करते रहते है, इस विवाद के बीच लोग ये सवाल पूछ रहे है कि आखिर इन दोनों के बीच कौन Ceasefire कराएगा? आईए समझते है क्या है पूरा मामला

Tax Bill को लेकर Elon Musk ने Donald Trump को दी धमकी

अमेरिका में लागू होने वाले Tax Bill यानि (Big Beautiful Bill) की बात करें तो, जानकारी के मुताबिक इसका मकसद टैक्स कटौती का विस्तार करना है। साथ ही सीमा सुरक्षा पर खर्च को बढ़ाना है, और कुछ सरकार कामों में कटौती करना है। इसके साथ ही कुछ सरकार कार्यक्रमों में कटौती करना है। जिसका Elon Musk पूरी तरह से विरोध कर रहे है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “अगर यह पागलपन भरा खर्च बिल पास हो जाता है, तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा।

हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो”। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “इस बिल के पागलपन भरे खर्च से यह स्पष्ट है, जो ऋण सीमा को रिकॉर्ड पाँच ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं – पोर्की पिग पार्टी!! एक नई राजनीतिक पार्टी का समय आ गया है जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है”।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच कौन कराएगा सीजफायर?

एक समय ऐसा था की Elon Musk और Donald Trump की दोस्ती की दुनिया मिसाल देती थी, लेकिन वहीं दोस्त आज दुश्मन बन गए है। दोनों के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है, जिसने अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि एक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति तो दूसरा दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति है। वहीं अब लोग यह भी सवाल पूछ रहे है कि क्योंकि दूसरे देश के बीच सीजफायर डोनाल्ड ट्रंप करवाते है, तो अब इन दोनों के बीच सीजफायर कौन कवाएगा। जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने अपनी पार्टी को आदश दिया है कि इस बिल को 4 जुलाई 2025 तक पास करा लिया जाए। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर बिल पास हो जाता है, टेस्ला मालिक का अगला कदम क्या होने जा रहा है।

Latest stories