मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरेंIraq 2.O! MAGA से MIGA तक, क्या अमेरिका ईरान में तख्तापलट को...

Iraq 2.O! MAGA से MIGA तक, क्या अमेरिका ईरान में तख्तापलट को है आतुर? ट्रंप सेना के ताबड़तोड़ हमलों के बाद चर्चाओं का दौर शुरू

Date:

Related stories

Israel Iran War: बदलते समीकरण के बीच मिडिल ईस्ट में अब अमेरिका ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एंट्री ले ली है। ईरानी परमाणु ठिकानों पर B-2 फाइटर जेट्स से ताबड़तोड़ हमला करने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेना बड़े ख्वाब देख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल ईरान वॉर के बीच MAGA (Make America Great Again) के तर्ज पर MIGA (Make Iran Great Again) का नारा दिया है। विदेशी मामलों में दिलचस्पी रखने वाले इस बात को बखूबी समझ सकते हैं कि MIGA का संकेत क्या है।

अमेरिका साफ तौर पर ईरान में तख्तापलट को आतुर है और अली खामेनेई सेना की विदाई चाहता है। यही वजह है कि इसे Iraq 2.O की संज्ञा दी जा रही है। जैसे अमेरिका ने इराक में सद्दाम हुसैन को निशाना बनाकर सब तहस-नहस किया, अब Israel Iran War भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में आइए हम उन तमाम सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं, जो मिडिल ईस्ट में छिड़े आस्तित्व के इस जंग के बीच उठ रहे हैं।

इजरायल ईरान वॉर के बीच क्या अमेरिका खामेनेई की तख्तापलट करने को है आतुर?

इस सवाल का जवाब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के MIGA नारा देने के बाद मिला है। प्रेसिडेंट ट्रंप का साफ कहना है कि Make Iran Great Again. इसका आशय है ईरान में सत्ता परिवर्तित करें और मुल्क को महान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। यहां सत्ता परिवर्तन का मतलब उस तख्तापलट से है, जो कभी इराक में सद्दाम हुसैन के मारे जाने के बाद हुआ था। Israel Iran War के बीच अमेरिका साफ तौर पर पीएम नेतन्याहू को समर्थन दे रहा है और मिडिल ईस्ट में अपना प्रभुत्व और मजबूत कर रहा है। Donald Trump का साफ कहना है कि ईरानी सुप्रीम लीडर को हम जब चाहें निशाना बना सकते हैं। इसका मतलब है कि अंदरखाने अमेरिका की तैयारी पूरी है। बस धरातल पर उसके प्रभाव में आने की बारी है। यही वजह है कि इजरायल ईरान वॉर के खौफनाक अंत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Israel Iran War के बीच अमेरिका की धाकड़ एंट्री ने सभी कयासों पर लगाए वराम!

तमाम चेतावनी और बदलते समीकरण के बावजूद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में छिड़े आस्तित्व के इस जंग में उतरने से पहले तनिक भी नहीं सोचा है। रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन हों, या अली खामेनेई की धमकी। अमेरिकी ने किसी एक की नहीं सुनी और ईरानी परमाणु ठिकानों को एक के बाद एक तबाह करके रख दिया। Israel Iran War के बीच प्रेसिडेंट ट्रंप ने ‘शासन परिवर्तन’ को लेकर कहा कि इस शब्द का प्रयोग करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है। लेकिन यदि वर्तमान ईरानी शासन ईरान को पुनः महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा? MIGA (Make Iran Great Again) इस नारे के बाद अब सभी तरह के कयासों पर विराम लग चुके हैं और निकट भविष्य में बदलने वाले समीकरण को लेकर चर्चा हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ईरान अमेरिका की पूरी दखल के बाद चुनौती से कैसे निपटता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories