Donald Trump Nobel Peace Prize: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए है। वहीं आज तड़के अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिसके बाद तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है, हमले के बाद यमन ने कहा कि वह वह लाल सागर में अमेरिकी जहाज को पूरी तरह से तबाह करने के लिए तैयार है, इसी बीच पाकिस्तान की एक बार फिर दुनिया में फजीहत हो रही है। दरअसल पाकिस्तान सरकार ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए Donald Trump के नाम की पेशकश किया है (Donald Trump Nobel Peace Prize), जिसके बाद से कई तरह से सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में पाक के आर्मी चीफ आसिम मुनीर अमेरिका पहुंचे थे, जहां उन्होंने ट्रंप के साथ लंच किया था।
Donald Trump Nobel Peace Prize के लिए पाकिस्तान ने किया नामित
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे.ट्रम्प को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से सिफारिश करने का फैसला किया है। पाकिस्तान सरकार ने हाल के पाकिस्तान संकट के दौरान उनके निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण नेतृत्व को मान्यता देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे.ट्रम्प को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से सिफारिश करने का फैसला किया है”। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार यह भी मानती है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जम्मू और कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए ईमानदारी से मदद की पेशकश की है। साथ ही अभी आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर थे, जहां ट्रंप के साथ मुनीर ने लंच किया था (Donald Trump Nobel Peace Prize)।
US ने ईरान के तीन परमाणु ठुकानों को किया तबाह
भारतीय समय अनुसार करीब सुबह 4.30 बजे अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर B-2 Stealth Bomber की मदद से हमला किया। इसी जानकारी देते हुए Donald Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हमने ईरान के तीन परमाणु स्थलों, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं, पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है।
सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई भी सेना ऐसा नहीं कर सकती थी। अब शांति का समय है, इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद”। गौरतलब है कि Israel Iran War में अमेरिका की एंट्री से दुनिया भर के देशों की टेशन बढ़ गई है। वहीं पाक के इस अजीबोगरीब मांग के बाद एक बार उसकी फिर फजीहत हो रही है।