Donald Trump: इजरायल और ईरान के बीच टेंशन सातवें आसमान पर है, आलम यह है कि इस युद्ध के बाद कई देशों को तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई दे रही है। मालूम हो कि इजरायल लगातार ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य अधिकारियों पर हमला कर रहा है। हालांकि जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी लगातार रॉकेट और मिसाइल दागें। अब Israel Iran War के बीच खुले तौर पर Donald Trump की एंट्री हो गई है, जिसने कई देशों की टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा ट्रंप ने खुले तौर पर ईरान को धमकी दे दी है, चलिए आपको बताते इसके क्या मायने है और अमेरिका ईरान पर हमला कर देता है तो बाकी देश क्या करेंगे।
Israel Iran War में हुई Donald Trump की एंट्री
इजरयल ईरान युद्ध के बीच Donald Trump की एंट्री हो चुकी है, मालूम हो कि अभी ट्रंप पीछे से ही गेम में बने थे, लेकिन अब वह खुले तौर पर सामने आ चुके है, यहां तक की उन्होंने ईरान को धमकी दे दी है। दरअसल ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लटफार्म Truth Social से शेयर किया है, उन्होंने कहा कि
“आज रात ईरान पर हुए हमले में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है, अगर ईरान द्वारा हम पर किसी भी तरह से हमला किया जाता है तो अमेरिकी सशस्त्र बलों की पूरी ताकत जो पहले कभी नहीं देखी गई स्तरों पर आप पर टूट पड़ेगी। हालांकि हम आसानी से ईरान और इजरायल के बीच एक समझौता करवा सकते हैं और इस खूनी संघर्ष को समाप्त कर सकते हैं”।
डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री से दुनिया के कई देशों की बढ़ी टेंशन
इजरायल ईरान युद्ध की शुरूआत उस परमाणु आशंकाओं से हुई जहां, इजरायल कह रहा है कि ईरान परमाणु हथियार तैयार कर रहा है, जो इजरायल के लिए खतरा हो सकता है, इसी को देखते हुए इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया, वहीं ईरान भी लगातार हमले का जवाब दे रहा है। अब इस युद्ध में Donald Trump की एंट्री ने सबकों सन्न कर दिया है। गौरतलब है कि दुनिया के कई देश ईरान का खुला समर्थन कर रहे है, वहीं अब ट्रंप ने इन देशों की टेंशन बढ़ा दी है।
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर कई बार बैठक तो हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। इसके अलावा ट्रंप ने ईरान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध होने जा रहा है, क्योंकि जिस हिसाब से दोनों की स्थिति है, कोई पिछे हटने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये युद्ध किस और करवट लेता है।