Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते साल का राग एक बार फिर अलापते हुए भारत को चेतावनी दी है। साल बदल गया, मगर अमेरिकी प्रेसिडेंट के सुर अभी भी पुराने हैं। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर नई दिल्ली रूसी तेल मुद्दे पर मदद करता है, तो अमेरिका भारत पर वर्तमान टैरिफ को एक बार फिर बढ़ा सकता है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
Donald Trump ने एक बार फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे। पीएम मोदी बहुत अच्छे आदमी हैं। वह एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था। मुझे खुश करना जरूरी था। वे ट्रेड करते हैं और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं।”
गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन लंबे टाइम से भारत के रूस के साथ कच्चे तेल व्यापार को लेकर चर्चा कर रहा है, ताकि भारत रूस के साथ तेल खरीद बंद कर दे। इसके विरोध में अमेरिका ने इंडिया पर अगस्त 2025 से 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया।
डोनाल्ड ट्रंप को अपना रुख बता चुका है भारतीय प्रशासन?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ महीनों से यूएस और भारत व्यापार वार्ता को लेकर आपसी सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर अभी तक अमेरिका और भारत ट्रेड डील करने में सफल नहीं हुए हैं।
दूसरी तरफ, डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ महीनों पहले भारत-रूस तेल खरीद मामले पर कहा था कि इंडिया ने मुझे भरोसा दिलाया है कि अब वे रूस से कच्चे तेल की खरीद नहीं करेंगे। हालांकि, इसके जवाब में भारत ने कहा था कि वह रूस के साथ तेल खरीद जारी रखेगा। इस मसले की वजह से दोनों देशों के बीच कई महीनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है।
हालांकि, भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप प्रशासन लगातार इंडिया की तारीफ करते रहे और कहा कि पीएम मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे। वहीं, पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह अमेरिकी प्रेसिडेंट के रिश्तों के बारे में पॉजिटिव आकलन की तारीफ करते हैं।






