Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंटीवी रियलिटी शो या राष्ट्राध्यक्षों की बैठक? Donald Trump-Volodymyr Zelensky के बीच...

टीवी रियलिटी शो या राष्ट्राध्यक्षों की बैठक? Donald Trump-Volodymyr Zelensky के बीच White House में तू-तू, मैं-मैं के बाद उठे सवाल

Date:

Related stories

Donald Trump: अकड़, तल्ख अंदाज और तीखी नोक-झोंक के साथ अमेरिका में हुई एक बैठक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमीर जेलेंस्की बीते शाम White House में मिले थे। इस दौरान अमेरिकी-यूक्रेन के संबंधों और कुछ डील पर चर्चा हो रही थी। बैठक का दौर देखते ही देखते कब बदल गया इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। Donald Trump और जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत टीवी रियलिटी शो में तब्दील हो गई और ऑडियंस बिग-बॉस का जिक्र कर मजा लेने लगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हुए बैठक के दौरान Volodymyr Zelensky को फटकार भी लगाई। मेजबान देश द्वारा किए गए इस बर्ताव के बाद सवालों का अंबार लगा पड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप-वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं के बाद बैठक के और बेहतर होने पर सवाल उठ रहे हैं।

Donald Trump-Volodymyr Zelensky के बीच White House में तू-तू, मैं-मैं!

आम तौर पर दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली बैठक में सुरक्षा, व्यापारस अर्थव्यवस्था व अन्य समझौते का जिक्र होता है। राष्ट्राध्यक्षों की कोशिश होती है कि बैठक के दौरान सभी मसलों को हल कर देश के संबंध और बेहतर किए जाएं। अमेरिका में ठीक इससे उलट एक प्रकरण हुआ है। टीवी रियलिटी शो के जैसे तल्ख माहौल में डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमीर जेलेंस्की की बातचीत हुई। Donald Trump ने जेलेंस्की को लगभग लताड़ते हुए उन्हें तीसरे विश्व युद्ध का कारण तक बता दिया। इसके जवाब में Volodymyr Zelensky ने अमेरिका की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया। White House में हुई बैठक के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस लगातार लोगों को मार रहा है, तब किसी ने उसे रोकने की हिमाकत नहीं की। डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तल्ख अंदाज में संपन्न हुई बैठक के बाद सोशल मीडिया चर्चाओं से भरा है।

डोनाल्ड ट्रंप-जेलेंस्की के बीच नोक-झोंक के बाद उठे सवाल!

ट्रंप-जेलेंस्की के बीच हुई नोक-झोंक के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने तर्क और विचार के माध्यम से Donald Trump या जेलेंस्की की आलोचना कर रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या दोनों यूक्रेन औक अमेरिका दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठक की गरिमा का ख्याल रख सकते थे? क्या दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बैठक और अच्छे से संपन्न हो सकती थी? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। फिलहाल एक और बात गौर करने वाली है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अंदाज। पुतिन दूर देश बैठे ही Volodymyr Zelensky की इस फजीहत पर मुस्कुरा रहे होंगे। माना जा रहा है कि अमेरिका अब प्रत्यक्ष तौर पर Russia-Ukraine War में पुतिन की ओर झुकाव रख सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories