Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ ने दोनों देशों के रिश्ते को तनावपूर्ण बना दिया है। जहां एक तरफ, अमेरिका टैरिफ को कम करने के मूड में नहीं है। वहीं, दूसरी ओर, भारत ने भी अमेरिका से कोई भी समझौता करने से इनकार कर दिया है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका के भारत के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। लेकिन कई वर्षों से यह संबंध एकतरफा था, क्योंकि नई दिल्ली, वाशिंगटन पर भारी शुल्क लगा रहा था।’
Donald Trump बोले- ‘भारत हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूल रहा था’
‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ अपील में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से शीघ्र निर्णय’की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक भारत और अमेरिका के बीच संबंध एकतरफा रहे और उनके राष्ट्रपति बनने के बाद यह बदल गया। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘भारत हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूल रहा था, जो दुनिया में लगभग सबसे अधिक था, इसलिए अमेरिका भारत के साथ अधिक व्यापार नहीं कर रहा था।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे इसे भेजते, हमारे देश में डालते। इसलिए, यह यहां नहीं बनता, जो एक नकारात्मक बात है, लेकिन हम कुछ भी नहीं भेजते क्योंकि वे हमसे 100% टैरिफ वसूल रहे थे।’
डोनाल्ड ट्रंप ने हार्ले डेविडसन बाइक का उदाहरण देकर भारत पर कही बड़ी बात
उधर, Donald Trump ने अमेरिका की फेमस बाइक हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों का उदाहरण देते हुए कहा, ‘कंपनी भारत में अपनी मोटरसाइकिल नहीं बेच सकती, क्योंकि वहां बाइक पर 200% टैरिफ है। तो क्या हुआ? हार्ले डेविडसन भारत गई और एक मोटरसाइकिल प्लांट बनाया और अब उन्हें टैरिफ नहीं देना पड़ता, यह हमारे जैसा ही है।’
वहीं, भारत के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ट्रेड डील पर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है। नवंबर तक दोनों देशों के मध्य समझौता होने की उम्मीद है। मालूम हो कि अमेरिका द्वारा 27 अगस्त 2025 से 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ भारत पर लागू हो गया है। ऐसे में अब अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी का शुल्क लगता है। इस वजह से भारतीय वस्तुएं अमेरिका में महंगी हो गई है। ऐसे में भारत के निर्यात में भारी कमी देखने को मिल सकती है।