Saturday, February 8, 2025
Homeख़ास खबरेंElon Musk के हिटलर सैल्यूट से दुनियाभर में मचा बवाल! Donald Trump...

Elon Musk के हिटलर सैल्यूट से दुनियाभर में मचा बवाल! Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में Tesla मालिक के दिखे पांच अलग रंग, जानें डिटेल

Date:

Related stories

America से रवाना किए गए सैकड़ों भारतीय! Donald Trump की एक सधी चाल ने बदला समीकरण; क्या प्रभावित होगा India-US Relation?

Donald Trump: एक सधी चाल किस हद तक किसी भी समीकरण को प्रभावित कर सकती है, इसका ताजा उदाहरण डोनाल्ड ट्रंप हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने America में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।

Dollar पर छाए संकट से आग बबूला हुए Donald Trump! टैरिफ का जिक्र कर BRICS Countries को किया चौकन्ना; क्या भारत पर पड़ेगा असर?

Donald Trump: वैश्विक पटल पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है। अमेरिका की सत्ता में आने के कुछ ही दिनों के भीतर डोनाल्ड ट्रंप लगातार BRICS Countries से खफा नजर आ रहे हैं।

Elon Musk: टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में आ गए है। मालूम हो कि बीते दिन यानि 20 Jan 2025 को Donald Trump ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया के कई दिग्गज और बिजनेसमैन मौजूद रहें। हालांकि इस दौरान जिसने वहां मौजूद लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया, वह थे टेस्ला के मालिक Elon Musk, इस दौरान उनके अलग- अलग रंग देखने को मिले। हालांकि एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी तुलना लोग नाजी सैल्यूट यानि (हिटलर सैल्यूट) से कर रहे है। वहीं इसे लेकर दुनियाभर में एक बवाल से मच गया है।

Elon Musk के हिटलर सैल्यूट से मचा बवाल

गौरतलब है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां अपने भाषण के दौरान एलन मस्क स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीने पर जोर से हाथ लगाकर हवा में लहराया। इनके इस अंजाद को देख वहां पर मौजूद लोग जमकर तालियां बजाने लगे। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुनियाभर में बवाल सा मच गया है।

लोग इस तुलना हिटलर सैल्यूट से कर रहे है। गौरतलब है कि Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में टेस्ला मालिक बेहद खुश दिखे।

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क के दिखे पांच अलग रंग

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के शप ग्रहण समारोह में एलन मस्क के कई रूप देखने को मिले, वहीं DMaxwell78207 नाम के एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया जहां Elon Musk स्टेज पर नाचते हुए नजर आ रहे है।

वहीं एक amit नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर किया, जिसमे वह लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे है।

GaGa नाम के एक एक्स हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है। जहां Elon Musk भारी भीड़ में सर घुमाते हुए नजर आ रहे है।

OG DRAKE नाम के एक्स हैंडल से एक खूबसूरत वीडियो शेयर की गई है, जहां एलन मस्क कैमरे की तरफ थम्स अप करते हुए नजर आ रहे है।

गौरतलब है कि ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, जहां Elon Musk डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है।

Latest stories