Neeraj Chopra: देश के लिए दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा ने हिमानी नाम की लड़की से शादी कर ली है. जैसे ही गोल्डन ब़्यॉय ने शादी की तस्वीरों को शेयर किया लोग दंग रहे गए. क्योंकि Olympics विजेता की शादी की भनक किसी को भी नहीं थी. अचानक से जैसे ही फैंस ने नीरज चोपड़ा की शादी की फोटोज को देखा वैसे ही वह बधाई देने लगे. वहीं, Golden Boy Neeraj Chopra गूगल से लेकर X पर ट्रेंड करने लगे.
Neeraj Chopra ने हिमानी से की शादी
Watch Post
Neeraj Chopra ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश।’ नीरज-हिमानी. आपको बता दें, नीरज चोपड़ा की होने वाली दुल्हनियां क्या करती हैं और कहां की है, इससे जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. नीरज ने अचानक से शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. हालंकि लोग जानना चाहते हैं कि, उन्होंने किससे शादी की है. यही वजह है कि, उनका नाम गूगल पर काफी सर्च हो रहा है. शादी के फोटोज में वह पत्नी संग हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.
जैवलिन थ्रो के मास्टर नीरज चोपड़ा को मिल चुके हैं कई सम्मान
आपको बता दें, नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो गेम में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. साल 2023 में उन्होंने भारत को विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल दिलाया था और एक बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया था. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भी वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. भारत को दुनिया के सामने सम्मान दिलाने वाले Neeraj Chopra को उनकी उपलब्धी के लिए Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, Arjuna Award और Padma Shri जैसे बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है. नीरज चोपड़ा 27 साल के हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं.