Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंपहले Twitter, अब White House! Donald Trump की जीत के बाद Elon...

पहले Twitter, अब White House! Donald Trump की जीत के बाद Elon Musk की ‘Sink’ उपमा पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया; पढ़ें

Date:

Related stories

Elon Musk on Donald Trump Win: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने खूब दिलचस्पी ली है। एलन मस्क ने रिपब्लिक पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खुलकर प्रचार किया। संयोग से ट्रंप (Donald Trump) ने चुनावी बाजी जीत ली है। नतीजों (US Elections 2024) के ऐलान के बाद एलन मस्क खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने व्यंगात्मक शैली में अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने अपने हाथों में ‘सिंक’ (Sink) लेकर एक तस्वीर साझा की है जिसमें कैप्शन लिखा गया कि ‘Let that sink in’।

मस्क के इस हास्य व्यंग्य को कमला हैरिस (Kamala Harris) से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल इससे पहले मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एकाधिकार जमाने के बाद ऐसा कृत्य किया था। अब एलन मस्क द्वारा ‘सिंक’ को व्हाइट हाउस (White House) तक पहुंचाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Elon Musk on Donald Trump Win- ट्रंप की जीत के बाद Tesla CEO का अंदाज

एलन मस्क, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बेहद गदगद नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक तस्वीर साझा की है। इसमें मस्क, हाथों में सिंक लिए नजर आ रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर वर्ष 2022 की बताई जा रही है जब मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद हेडक्वार्टर में सिंक के साथ जाने का फैसला किया था। मस्क ने इस तस्वीर को एडिट कर व्हाइट हाउस (White House) का बैकग्राउंड लगाया है और ‘Let that sink in’ का कैप्शन दिया है।

Elon Musk के ‘सिंक’ उपमा पर लोगों की प्रतिक्रिया

अरबपति एलन मस्क के ‘सिंक’ उपमा वाली तस्वीर पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वॉल स्ट्रीट सिल्वर नामक यूजर लिखते हैं कि “आपको इसे 21 जनवरी को वास्तव में करने की आवश्यकता है।” एलेक्स फिन का कहना है कि “धन्यवाद! आपने अमेरिका को बचा लिया।” Juanita Broaddrick ने हास्य शैली में लिखा है कि “मेरा पसंदीदा फोटो! द सिंक।”

फरीद खान का कहना है कि “एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं किया। उन्होंने अमेरिका का इतिहास बदलने के लिए वह रकम अदा की। अब सब समझ आ रहा है। एक्स ने आज एक नया इतिहास रच दिया है।”

रिपब्लिकन उम्मीदवार के पक्ष में जमकर किया था प्रचार

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में एलन मस्क ने जमकर प्रचार किया था। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से माध्यम से सैकड़ों की संख्या में पोस्ट साझा कर बताए कि आखिर अमेरिकी लोगों को ट्रंप को क्यों चुनना चाहिए। मस्क ने अपने कई पोस्ट में डेमोक्रेट्स के कार्यकाल की आलोचना भी की थी और उनके कई नीतियों से अपनी असहमति दर्शाया था।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories