Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंUS Elections 2024: रुझानों में Donald Trump को बढ़त! Virginia में संभली...

US Elections 2024: रुझानों में Donald Trump को बढ़त! Virginia में संभली Kamala Harris; जानें इलेक्टोरल वोट्स का प्रभाव?

Date:

Related stories

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Donald Trump की सधी चाल, पाक-चीन को झटका! Tulsi Gabbard, Michael Waltz और Vivek Ramaswamy की नियुक्ति से क्या बदलेगा समीकरण?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनावी जीत दर्ज करने के बाद एक के बाद एक सधी चाल चल रहे हैं। उनका हर निर्णय नाप-तौल कर लिए निर्णय के समान प्रतीत हो रहा है।

‘झकझोर कर रख देंगे,’ Donald Trump द्वारा DOGE में खुद को और Vivek Ramaswamy को नियुक्त किए जाने पर क्या बोल गए Elon Musk?

Donald Trump: अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अमेरिका की नितियों में एक के बाद एक परिवर्तन होने की खबर है।

US Elections 2024: दुनिया की नजरें अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों पर हैं। चुनाव अमेरिका में हुए हैं लेकिन खलबली पूरे विश्व में है। कई देश डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन की बात कर रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो चाहते हैं कि डेमोक्रेट कमला हैरिस की ताजपोशी हो। इसी बीच चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझान आना शुरू हो चुके हैं। दी एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती रुझानों में रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican Party) डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है। वहीं कमला (Kamala Harris) वर्जिनिया (Virginia) में बढ़त हासिल कर संभली नजर आ रही हैं।

ट्रंप को कमला हैरिस (210 इलेक्टोरल वोट्स) की तुलना में अभी तक 230 इलेक्टोरल वोट्स मिल चुके हैं। अमेरिका (America) में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल वोट्स (Electoral Votes) की भूमिका क्या है इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के ताजा नतीजों के साथ इलेक्टोरल वोट्स के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं।

US Elections 2024- Electoral Votes का प्रभाव क्या?

राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) में इलेक्टोरल वोट्स का अहम प्रभाव है। यहां कुल 538 इलेक्टोरल वोट्स है जिनमें 270 या इससे ज्यादा की जरूरत बहुमत साबित करने के लिए होती है। इलेक्टोरल वोट्स (Electoral Votes) जनसंख्या के आधार पर तय होते हैं। जैसे कि कैलिफोर्निया (California) में 55 इलेक्टोरल वोट्स हैं, जबकि कुछ छोटे राज्यों के पास 3 वोट्स ही हैं।

अमेरिका (America) के राज्यों की बात करें तो यहां के इलेक्टोरल वोट्स की संख्या उनके प्रतिनिधियों के कुल संख्या के बराबर होती है। ऐसे में राज्य में जो भी उम्मीदवार बहुमत हासिल करता है, उसे उस राज्य के सभी इलेक्टोरल वोट्स मिल जाते हैं। यही इलेक्टोरल वोट्स का गणित है।

अमेरिका की राजनीति में Swing States का महत्व

US की राजनीति में स्विंग स्टेट्स (Swing States) का भी अहम महत्व है। स्विंग स्टेट्स अमेरिका के वो अहम स्थान हैं जहां चुनाव का परिणाम अनिश्चित होता है। इनका समर्थन डेमोक्रेट्स या रिपब्लिकन किसी को जा सकता है। इसमें पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania), जॉर्जिया (Georgia) और एरिजोना (Arizona) हैं। वहीं, फ्लोरिडा (Florida), मिशिगन, विस्कॉन्सिन, और नेवादा को भी स्विंग स्टेट की संज्ञा दी जाती है। अमेरिका के इस चुनाव (US Elections 2024) में भी इन स्विंग स्टेट्स की भूमिका अहम रहने वाली है।

US Election Results- शुरुआती रुझानों में Donald Trump को बढ़त

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है। दी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक ट्रंप को अभी तक 63871504 यानी 51.1 फीसदी वोट मिल चुके हैं। इलेक्टोरल वोट्स में इनकी गणना 230 की जा सकती है। वहीं कमला हैरिस 59289534 यानी 47.5 फीसदी वोट हासिल कर 210 इलेक्टोरल वोट के आंकड़े पर स्थिर हैं। बता दें कि बहुमत के लिए कुल 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट्स पाना अनिवार्य है।

नोट– बीतते समय के साथ मतदान प्रतिशत और इलेक्टोरल वोट्स की संख्या में बदलाव होने की पूरी संभावना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories