शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होमख़ास खबरेंEpstein Files: बिल गेट्स ही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन...

Epstein Files: बिल गेट्स ही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन के भी उछले नाम! वायरल तस्वीरों ने अमेरिका में मचाया बवाल

Date:

Related stories

Epstein Files: अमेरिका में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसका प्रमुख कारण है एपस्टीन फाइल्स का सामने आना जिसको लेकर बवाल की स्थिति है। खबरों की मानें तो एपस्टीन फाइल्स में उद्योगपति बिल गेट्स की नहीं, बल्कि कई नामचीन हस्तियां भी दिखी हैं। इनमें प्रमुख रूप से अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, और ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू समेत कई प्रभावशाली हस्तियों के नाम शामिल हैं। वायरल तस्वीरों में इन हस्तियों को देख जनता जमकर प्रतिक्रिया दे रही है। राष्ट्र में बवाल सा मच गया है और सियासी गलियारे भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं। डेमोक्रेट्स लीडर्स जमकर रिपब्लिकन्स को सवालों के घेरे में ले रहे हैं।

चर्चित Epstein Files में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन के भी उछले नाम!

बीते कल की बात है जब औचक बिल गेट्स का नाम ट्रेंड करने लगा था। इसकी प्रमुख वजह रही एपस्टीन फाइल्स का जारी होना जिसमें कई नामचीन हस्तियों के नाम उछले। कुख्यात यौन ट्रैफिकिंग मामले से जुड़ी जेफ्री एपस्टीन फाइल्स में प्रभावशाली सख्शियतें लड़कियों के साथ नजर आ रही हैं। तमाम वायरल तस्वीरें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक हो गई हैं। इसमें सबसे प्रमुख है पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम जो पुल में लड़कियों के साथ नहाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे बड़ी हस्तियों भी एपस्टीन फाइल्स का हिस्सा हैं जिनकी तस्वीरें लड़कियों के साथ सार्वजनिक हुई हैं। इसको लेकर अमेरिका में बवाल मचा है और तल्ख प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

वायरल तस्वीरों ने अमेरिका में मचाया बवाल!

प्रेसिडेंट ट्रंप द्वारा पिछले महीने ही एक कानून पर हस्ताक्षर किया गया जिसके तहत एपस्टीन फाइल्स से जुड़े दस्तावेज पब्लिश करना जरूरी था। बीते कल यानी शुक्रवार को ही इन दस्तावेजों को जारी करने की आखिरी तारीख थी जिसका ख्याल रखते हुए एपस्टीन फाइल्स जारी की गई। इसमें तमाम प्रभावशाली हस्तियां लड़कियों के साथ तस्वीर में नजर आईं। खबरों की मानें तो एपस्टीन की कुल मिलाकर 3500 से अधिक फाइलें हैं, जिनमें 2.5 जीबी से अधिक तस्वीरें और दस्तावेज शामिल हैं। यही वजह है कि वायरल तस्वीरों को लेकर अमेरिका में बवाल मचा है। कई प्रभावशाली सख्शियतों को यूं लड़कियों के साथ देखकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories