Epstein Files Release: बड़ा खुलासा! क्या अब डोनाल्ड ट्रंप बिल गेट्स और एलन मस्क की बढ़ेगी चिंता अमेरिका से ब्रिटेन तक फिर मचा हड़कंप

Epstein Files Release: शुक्रवार को अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन फाइलों का नया और अब तक का सबसे अधिक दस्तावेजों को रिलीज किया। इसके बाद अब अमेरिका में नया तूफान आ सकता है।

Epstein Files Release: अमेरिका के न्याय विभाग ने शुक्रवार को जेफरी एपस्टीन फाइलों का नया और अब तक का सबसे बड़ा बैच जारी किया। ‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए बैच में तीन मिलियन से अधिक पेज के डॉक्यूमेंट्स और हजारों वीडियो और इमेज शामिल हैं। इसमें कई नामचीन हस्तियों के नाम शामिल हैं। साथ ही इनमें यूएस लॉ एनफोर्समेंट को दी गई काफी सारी ऐसी टिप्स भी हैं, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है। एपस्टीन फाइलों के नए खुलासे से अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक हड़कंप मच गया है।

Epstein Files Release होते ही अमेरिका से ब्रिटेन तक मचा हड़कंप

रिपोर्ट के मुताबिक, एपस्टीन फाइलों में एफबीआई द्वारा तैयार की गई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोपों की एक लिस्ट शामिल थी। इसमें से कई में गुमनाम कॉल करने वाले और बिना वेरिफाई की गई जानकारी शामिल थी। हालांकि, यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप लंबे समय से एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम से इनकार करते रहे हैं।

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का नाम भी दस्तावेजों में शामिल एक ड्राफ्ट ईमेल में आया है। एपस्टीन ने आरोप लगाया कि मिस्टर गेट्स के शादी के बाहर अफेयर थे। इसके अलावा, टेस्ला प्रमुख एलन मस्क का नाम भी एपस्टीन फाइलों में सामने आया। एपस्टीन और मस्क के बीच कई ईमेल में बातचीत सामने आई है। नवंबर 2012 में, एपस्टीन ने मस्क को एक ईमेल भेजा, जिसमें पूछा गया था कि हेलीकॉप्टर से आइलैंड जाने के लिए आपके साथ कितने लोग होंगे।

एपस्टीन फाइलों से खुला नया सच!

बता दें कि एपस्टीन फाइलें जारी होने के बाद इसमें ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एपस्टीन ने 2013 में 76 साल के मिस्टर टिश के साथ कई मैसेज एक्सचेंज किए, जिन्हें उन्होंने एक ईमेल में “एक नया लेकिन साफ ​​तौर पर कॉमन इंटरेस्ट वाला दोस्त” बताया था। कुछ बातचीत में एपस्टीन मिस्टर टिश को खास नस्ल की महिलाओं से मिलवाते दिखे और उनके शरीर के बारे में भद्दी बातें कीं। कभी-कभी उन्होंने मिस्टर टिश को उनकी कॉन्टैक्ट जानकारी दी और कभी-कभी कहा कि उन्होंने मिस्टर टिश की तरफ से उनसे संपर्क किया था।

Exit mobile version