गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंआतंक का निर्यातक! लश्कर-ए-तैयबा का बचाव कर पूर्व विदेश मंत्री ने खोल...

आतंक का निर्यातक! लश्कर-ए-तैयबा का बचाव कर पूर्व विदेश मंत्री ने खोल दी Pakistan की पोल, PM शहबाज और मुनीर को बुरा फंसाया

Date:

Related stories

Hina Rabbani: आतंक का आका का तमगा पड़ोसी मुल्क के हिस्से पहले ही जा चुका है। हालांकि, शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर इस धब्बे से पीछा छुड़ाने का खूब प्रयास करते हैं। इसी बीच पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री रहीं हिना रब्बानी खार ने ऑन कैमरा ऐसी बात बोल दी है जिसके बाद मुनीर और PM शहबाज बुरी तरह से घिर गए हैं। Hina Rabbani ने अल-जजीरा को दिए एक साक्षात्कार में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हफीज अब्दुल रऊफ का बचाव किया है। हिना रब्बानी ने साफ तौर पर आतंकी संगठन का बचाव कर इस बात पर मोहर लगा दी है कि पाकिस्तान ही आतंकवाद का निर्यातक देश है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी का सार्वजनिक बचाव कर हिना रब्बानी ने पाकिस्तान को फिर बेनकाब कर दिया है।

लश्कर-ए-तैयबा का बचाव कर पूर्व विदेश मंत्री Hina Rabbani ने खोल दी Pakistan की पोल

ऑन कैमरा अल-जजीरा को दिए साक्षात्कार में हिना रब्बानी ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। पूर्व विदेश मंत्री ने श्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी हफिज अब्दुल रऊफ का बचाव किया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के हवाई हमले में मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए अब्दुल रऊफ का बचाव करते हुए हिना रब्बानी ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि “तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति आतंकी अब्दुल रऊफ नहीं बल्कि आम व्यक्ति है और ऐसे अब्दुल रऊफ पाकिस्तान में लाखों हैं।” Hina Rabbani के बयान ने पाकिस्तान को बेनकाब किया है। जिस अब्दुल रऊफ के पाकिस्तान में होने का जिक्र मुनीर सेना कर चुकी है, उसका बचाव हिना रब्बानी द्वारा करना आतंक को पनाह देने की हरकत को बेनकाब करता है। पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी ही मुल्क की पोल खोल दी है।

हिना रब्बानी ने PM शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को बुरा फंसाया

दरअसल, पाकिस्तान फौरी तौर पर देस-दुनिया को ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि आतंक को पनाह देना उसकी फितरत में नहीं है। बीते दिनों ही बिलावल भुट्टो इस मोर्चे पर मसूद अजहर का जिक्र कर अफगानिस्तान पर भड़क उठे थे। आसिम मुनीर और PM शहबाज शरीफ भी कई मौकों पर आतंकवाद को पनाह देने से कतरा चुके हैं। ऐसे में ऑन कैमरा Hina Rabbani के एक बयान से पाकिस्तान का पोल खुलना पीएम शहबाज और आसिम मुनीर की मुश्किलों को बढ़ाता है। दुनिया में खोखला तमाशा कर रहे मुनीर और पीएम शहबाज इस बयान से बैकफुट पर आ सकेंगे और उनकी असलियत से दुनिया वाकिफ हो सकेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories