HMPV Cases in China: संसधान और सुविधाओं के मामले में एडवांस माने जाने वाले चीन पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहा है। दरअसल, चीन में HMPV Virus का प्रसार तेजी से होने की खबर है। कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कारण चीन के विभिन्न हिस्सों में स्थित अस्पतालों में अफरा-तफरी मची है। COVID-19 के बाद HMPV Cases in China ड्रैगन के लिए बड़ा संकट है। सवाल उठ रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश तत्कालीन स्थिति से कैसे निपटेगा।
HMPV Cases in China ड्रैगन पर फिर मंडराए संकट के बादल!
एनडीटीवी की एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल है। चीन में HMPV Virus व इन्फ्लुएंजा-ए सहित कुछ अन्य वायरस का प्रसार तेजी से होने का दावा किया जा रहा है। HMPV Cases in China का कहर कुछ इस कदर है कि सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इस तथाकथित महामारी के लक्षण, बचने के उपाय और तमाम तरह की बातों पर चर्चा कर रहे हैं। ‘एनडीटीवी’ की विडियो रिपोर्ट में बकायदा इस बात का जिक्र है कि यदि वायरस का प्रसार नहीं थमा तो दुनिया को एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने तत्कालीन स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। कंचन गुप्ता का कहना है कि “चीन में कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में चीनी अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो और पोस्ट में कहा गया है कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस में वृद्धि हुई है।”
HMPV Virus के संभावित लक्षण और बचाव के उपाय!
चीन में कथित रूप से प्रसारित हो रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के संभावित लक्षण और बचाव को लेकर अभी आधिकारिक पक्ष नहीं सामने आया है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खांसी, बुखार, नाक बंद होना जैसी समस्याएं HMVP संक्रमण की संभावित लक्षण हैं। इस वायरस के कारण न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। HMPV संक्रमण से बचने के लिए हाथों को बार-बार धोएं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें। अस्वस्थ होने पर घर पर रहें और चिकित्सकों से परामर्श लें।
COVID-19 के बाद HMPV संक्रमण से कैसे निपटेगा ड्रैगन?
चीन में कोविड-19 के बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण की खबरें चर्चाओं में है। सवाल उठ रहे हैं कि यदि HMPV का प्रसार चीन में हुआ तो ड्रैगन इस स्थिति से कैसे निपटेगा? विशेषज्ञों की मानें तो अभी एचएमपीवी संक्रमण को महामारी की संज्ञा नहीं दी गई है। चीन के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर आपातकालीन स्थिति की घोषणा हुई है। हालांकि, किसी जिम्मेदार संस्था ने आगे आकर स्थिति से निपटने की योजना पर चर्चा नहीं की है। ऐसे में इस सवाल का जवाब पाने के लिए चीन की ओर से आने वाली आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा।
नोट– ध्यान देने योग्य बात ये है कि WHO या चीन की किसी जिम्मेदार संस्था ने HMPV Virus के प्रसार को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ये खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर बनाई गई है।