Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंCanada की बौखलाहट! S Jaishankar के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल...

Canada की बौखलाहट! S Jaishankar के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन; भारत ने दर्ज कराई आपत्ति

Date:

Related stories

India-Canada Row: भारत के प्रति कनाडा (India-Canada Row) का रूख दिन-प्रतिदिन बदलता नजर आ रहा है। कनाडा ने आज बौखलाहट के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल को बैन किया है जिसके बाद ट्रूडो सरकार लगातार सवालों के घेरे में खड़ी होती नजर आ रही है। दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।

उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने कनाडा पर बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाने का मुद्दा उठाया। इसके ठीक बाद कनाडा (Canada) ने ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ (Australia Today) चैनल को कनाडा बैन कर दिया। कनाडा के इस कृत्य को लेकर भारत ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए बड़ी बात कह दी है।

India-Canada Row- Canada के कृत्य पर भारत ने जताई आपत्ति

कानाडा में आज ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ चैनल को बैन कर दिया गया। कनाडाई सरकार ने ये फैसला भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद किया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है “एक महत्वपूर्ण डायस्पोरा आउटलेट को कनाडा में दर्शकों के लिए बैन कर दिया गया है। ये पेनी वोंग और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक कुछ घंटों बाद हुआ। ऐसी कार्रवाइ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं। आपने देखा होगा कि विदेश मंत्री ने अपने मीडिया कार्यक्रमों में तीन चीजों के बारे में बात की। एक तो कनाडा ने बिना किसी विशेष सबूत के आरोप लगाए और दूसरी बात उन्होंने कनाडा में हो रही भारतीय राजनयिकों की निगरानी पर प्रकाश डाला, जिसे उन्होंने अस्वीकार्य बताया। तीसरी बात जिस पर उन्होंने प्रकाश डाला वह राजनीतिक स्थान था जो कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को दिया गया है। तो आप इससे अपना निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को कनाडा द्वारा क्यों ब्लॉक किया गया।”

‘भारतीय राजनयिकों को निगरानी में रखा जाना अस्वीकार्य’

विदेश मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कनाडा (Canada) में भारतीय राजनयिकों को निगरानी में रखा जाना पूर्णत: अस्वीकार्य है।

रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) का कहना है कि “हमने अपने राजनयिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा था जहां कांसुलर शिविर आयोजित किया जाना था। कनाडाई पक्ष द्वारा सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। पिछले वर्ष या उससे भी अधिक समय से भारतीय राजनयिकों पर हमला और उन्हें धमकाते व परेशान करते हुए देखा है। भारतीय राजनयिकों को निगरानी में रखा जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने इसके बारे में बात की है इस मामले को कनाडाई पक्ष के साथ बहुत मजबूती से उठाया है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories