India US Tariff War: अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे कि भारत पर इसका क्या असर पड़ने वाला है। वहीं अब खबर सामने आ रही है, कि भारत ने अमेरिका के खिलाफ एक ऐसा दांव खेला है, जिसके कारण डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस बीच अमेरिकी सीनेटर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखी है और भारत को अमेरिकी मटर दाल पर से टैक्स हटाने की मांग की गई है।
जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत ने चुपके से दालों पर टैरिफ लगा दिया है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्रंप की धमकी दे रहे है, वहीं दूसरी तरफ भारत ने चुपके से टैरिफ लगा दिया है। दो अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रम्प से आग्रह किया है कि वे भारत के साथ भविष्य के किसी भी व्यापार समझौते में दलहन फसलों के लिए अनुकूल प्रावधानों को शामिल करने पर जोर दें। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।
अमेरिका के खिलाफ पीएम मोदी का बड़ा दांव
अमेरिका ने भारत के खिलाफ बड़ा दांव खेलते हुए 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। 16 जनवरी को ट्रंप को लिखे एक पत्र में, मोंटाना के रिपब्लिकन सीनेटर स्टीव डेन्स और नॉर्थ डकोटा के केविन क्रेमर ने कहा कि उनके राज्य मटर सहित दलहन फसलों के शीर्ष दो उत्पादक हैं, जबकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जो वैश्विक खपत का लगभग 27 प्रतिशत हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि मसूर, चना, सूखी फलियाँ और मटर भारत में सबसे अधिक खाई जाने वाली दलहन फसलों में से हैं, लेकिन नई दिल्ली ने इन श्रेणियों में अमेरिकी निर्यात पर भारी शुल्क लगाया है। यानि यह साफ के अमेरिका के जवाब ने भारत पर चुपके से टैरिफ लगा दिया है। जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि पीएम मोदी ने बड़ा दांव खेला है। और क्या डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की परेशानी बढ़ती जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप की ऐसे बढ़ सकती है मुश्किलें
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को धमकी दे रहे है कि वह भारत पर और टैरिफ लगा देंगे अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो, इसी बीच अब भारत ने मसूर, चना, सूखी फलियाँ और मटर भारत में सबसे अधिक खाई जाने वाली दलहन फसलों पर लगभग 30 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया है, जिसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत आने वाले दिनों में अमेरिका को और झटका दे सकता है, क्योंकि ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, वहीं भारत भी अब धीरे-धीरे अपने टैरिफ में इजाफा कर रहा है।





