India Pakistan Conflict: ऐसी किलेबंदी हुई है जिसके इर्द-गिर्द पाकिस्तान बुरी तरह से फंसता नजर आ रहा है। अमेरिका के बाद रूस ने भी पाकिस्तान को झटका देते हुए पहलगाम मुद्दे पर भारत को समर्थन देने का खुला ऐलान कर दिया है। इंडिया पाकिस्तान कान्फ्लिक्ट के इस दौर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी ने टेलिफोनिक वार्ता की है। भारत को लगातार वैश्विक सहयोग मिलने का श्रेय विदेश मंत्री S Jaishankar को जाता है जिन्होंने ऐसी बिसात बिछाई है कि पाकिस्तान हर मोर्चे पर घिर रहा है। Russia का पहलगाम आतंकी हमला मुद्दे पर भारत के साथ आना हो, या अमेरिका का। ये दर्शाता है कि India Pakistan Conflict के बीच भारत ने आतंक के आका को घेरने के लिए कैसी रणनीति बनाई है।
India Pakistan Conflict के बीच PM Modi से Russia President पुतिन की खास वार्ता
तनाव के इस बढ़ते दौर में भारत लगातार पाकिस्तान को सबक सिखाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। चाहें तमाम तरह के प्रतिबंध लगाना हो, या सुपर पॉवर्स से फटकार लगवाना, भारत ने हर मोर्चे पर Pakistan को घेरा है। इंडिया पाकिस्तान कान्फ्लिक्ट के बीच आज Russia के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम मोदी से वार्ता कर पाकिस्तान को झटका दिया है। राष्ट्रपति पुतिन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हैं और हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। India Pakistan Conflict के बीच ही भारतीय सेना को रूस से इग्ला-एस मिसाइल और एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खेप मिली है। ये दर्शाता है कि भारत, पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की तैयारी में जुट गया है।
विदेश मंत्री S Jaishankar ने पाकिस्तान के खिलाफ बिछाई बिसात
फौरी तौर पर एक्शन लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार पाकिस्तान के खिलाफ बिसात बिछाने का काम कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद S Jaishankar ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों को कुकृत्य का अंजाम भुगतना होगा। India Pakistan Conflict के इस दौर में भारतीय विदेश मंत्री ने पीएम मोदी, अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ देश से आतंक का नेस्तानाबूद करनी की प्राथमिकता दोहराई है। भारतीय सैन्य अधिकारियों की लगातार हो रही बैठक इस बात का पुख्ता संकेत है कि अंदरखाने कुछ विशेष रणनीति पर काम हो रहा है। ऐसे में वो दिन दूर नहीं है जब भारत सरकार के तमाम मंत्रियों की साझा प्रयास से आतंक के आका को माकूल जवाब दिया जाएगा और पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा।