India Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जिसके बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए पाक के करीब 9 आतंकी हमलो को पूर्ण तरह से तबाह कर दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि बीते दिन दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई थी, लेकिन शाम को फिर एक बार पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। वहीं पाकिस्तान एयरफोर्स के एक अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Pulwama Attack को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद एक बार फिर पाक पर सवाल उठा रहा है कि क्या पाक कभी सुधर नहीं सकता है।
India Pakistan War के बीच पाक एयफोर्स अधिकारी ने Pulwama Attack पर किया खुलासा
पाक के एक एयरफोर्स अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल 9 मई को पाक आर्मी ने एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद कहता हुआ नजर आ रहा है कि “अगर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र, ज़मीन, जल या उसके लोगों को ख़तरा है, तो कोई समझौता नहीं हो सकता।
इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। हम अपने देश के प्रति इसके लिए ऋणी हैं। पाकिस्तानी लोगों को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व और भरोसा है, जिसे हम हमेशा हर कीमत पर बनाए रखते हैं। हमने पुलवामा में अपनी सामरिक प्रतिभा के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश की, अब, हमने अपनी परिचालन प्रगति और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया है। मेरा मानना है कि उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।” वहीं अब सवाल यह भी है कि क्या पहलगाम हमले में भी पाकिस्तान का ही हाथ था।
आतंकवाद के खिलाफ पाक हमेशा बोलता आया है झूठ
गौरतलब है कि मुंबई से लेकर पहलगाम आतंकी हमले तक, हमेशा पाकिस्तान का कहीं नहीं कहीं हाथ रहा है, हालांकि पाक इसे कभी नहीं मानता है और इस मामले में हमेशा झूठ बोलता आ रहा है। चाहे वह वहां के पीएम हो, राष्ट्रपति हो या फिर वहां के अधिकारी हो सब आतंकवाद के खिलाफ झूठा भ्रम फैलाते नजर आते है। पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में शामिल होने से लगातार इनकार किया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आत्मघाती हमलावर ने 40 सीआरपीएफ जवानों को मार डाला था। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले को “गंभीर चिंता का विषय” बताया, लेकिन हमले में अपनी सेना की भूमिका से इनकार किया।