India Resume Tourist Visa to China: हाल ही में चीन ने कैलाश मानसोवर यात्रा के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को अनुमति दी थी। बता दें भारत और चीन के बीच 5 साल पहले गलवान में हुए झड़प के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ा गया था, लेकिन चीन और भारत के बीच कि अब स्थिति बेहतर नजर आ रही है। वहीं अब पूरे 5 साल बाद India Resume Tourist Visa to China देने का ऐलान कर दिया है। जो दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती को दर्शाता है, माना जा रहा है कि इससे अमेरिका की टेंशन और बढ़ सकती है। गौरतलब है कि भारत और चीन व्यापार के मामले में पूरी दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जिससे बाद यूरोप और डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ सकती है।
पांच साल के अंतराल के बाद भारत ने चीनी नागरिकों के लिए शुरू की टूरिस्ट वीजा
India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो पर अपडेट साझा किया और वीजा आवेदन की प्रक्रिया साझा की। उसमे लिखा गया है कि “24 जुलाई, 2025 से चीनी नागरिक भारत आने के लिए पर्यटक वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें पहले वेब लिंक पर ऑनलाइन वीज़ा आवेदन पत्र भरना होगा और उसका प्रिंट आउट लेना होगा, और फिर वेब लिंक पर अपॉइंटमेंट लेना होगा। इसके बाद उन्हें भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र में आवेदन जमा करने के लिए पासपोर्ट, वीज़ा आवेदन पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज़ लेने होंगे।”
भारत-चीन दोस्ती का यूएस पर क्या पड़ेगा प्रभाव – India Resume Tourist Visa to China
गौरतलब है कि अमेरिका और खुद राष्ट्रपति Donald Trump लगातार ब्राजील, चीन और भारत को धमकी दे रहे है कि अगर वह रूस से कच्चा तेल खरीदते है तो उनपर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है। वहीं इधर रूस भारत और चीन की दोस्ती कराने में लगा है, क्योंकि RIC यानि (Russia, China, India) एक साथ आ जाते है, तो अमेरकि समेत पूरे यूरोप की टेंशन बढ़ सकती है। गौरतलब है कि भारत और चीन व्यवसाय के मामले के लिए काफी महत्वपूर्ण और जरूरी है।
यहीं वजह है कि अमेरिका लगातर BRICS देशों को धमका रहा है, क्योंकि अगर ये देश एक साथ आ जाते है, और एक नई करेंसी लॉन्च कर देते है, तो इससे अमेरिका का डॉलर कमजोर हो सकता है। वहीं हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हो सकते है (India Resume Tourist Visa to China)।