सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमबिज़नेसIndia US Tariff Deal: क्या एशिया में भारत का बजेगा डंका, टैरिफ...

India US Tariff Deal: क्या एशिया में भारत का बजेगा डंका, टैरिफ को लेकर भारत ने Donald Trump के सामने रखी अपनी मांग; जानें लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

India US Tariff Deal: अमेरिका और भारत के बीच लगातार टैरिफ डील को लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच बीत दिन अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि वह भारत के साथ डील करने को लेकर काफी करीब पहुंच चुके है, और जल्द वह इसे लेकर भारत को एक पत्र भेजेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगा चुका है। इसके साथ भारत अमेरिका को यह भी कह चुका है, कि वह अमेरिकी औद्योगिक वस्तुओं पर टैरिफ शून्य कर देगा। लेकिन उसके लिए अमेरिका को भी यही करना होगा। गौरतलब है कि India US Tariff Deal को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा तेज हो गई है। बिजनेस के लिहाज से भारत अमेरिका के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि अगर डील अच्छी होती है, तो क्या एशिया में भारत का कद बढ़ने वाला है।

India US Tariff Deal पर Donald Trump ने दी अहम जानकारी

बता दें कि बीते दिन मीडिया से बात करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत के साथ India US Tariff Deal को लेकर कहा कि “हमारा एक और सौदा होने वाला है, शायद भारत के साथ, हम भारत के साथ एक ऐसे सौदे के बहुत करीब हैं जहाँ वे इसे खोलेंगे। हम 100 अरब डॉलर से ज़्यादा ला चुके हैं। ऑटोमोबाइल और स्टील के अलावा टैरिफ़ ज़्यादा नहीं लगे हैं। 1 अगस्त वह दिन है जब हमारे देश में काफ़ी बड़ी रकम आती है। हमने कई जगहों से सौदे किए हैं।

कल हमारा एक सौदा हुआ। हमारा एक और सौदा होने वाला है, शायद भारत के साथ हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं एक पत्र भेजता हूँ, तो वह एक सौदा होता है। सबसे अच्छा सौदा जो हम कर सकते हैं वह है एक पत्र भेजना, और पत्र में लिखा हो कि आप 30%, 35%, 25%, 20% का भुगतान करेंगे। हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ अच्छे सौदे हैं। हम भारत के साथ एक ऐसे सौदे के बहुत करीब हैं जहाँ वे इसे खोलेंगे।

टैरिफ को लेकर भारत ने Donald Trump के सामने रखी अपनी मांग

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ी डील होने जा रही है, इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने दी। हालांकि कुछ दिन पहले से ही ट्रंप समय-समय पर इसकी जानकारी देते रहते है। वहीं अब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता बेहद करीब है और यह इंडोनेशिया की तर्ज पर हो सकता है, जहां अमेरिकी सामानों पर कम या जीरो टैरिफ होगा. अमेरिका भारत पर 15 से 20 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है, इसे लेकर भारत लगातार अमेरिका से लगातार बातचीत कर रहा है। माना जा रहा है कि जल्द दोनों देशों के बीच इसे लेकर सहमति बन सकती है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका भारत पर कितना प्रतिशत टैरिफ लगाता है।

Latest stories