Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंबेचैनी या खौफ? Ganga Expressway पर भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज सुन...

बेचैनी या खौफ? Ganga Expressway पर भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज सुन सहमा Pakistan! आनन-फानन में इस खास मिसाइल का किया परीक्षण

Date:

Related stories

Ganga Expressway: कुछ तो है जो अंदरखाने पाकिस्तान को खाए जा रहा है। इसे खौफ कहें या बेचैनी जो पाकिस्तान ने आनन-फानन में अब्दाली मिसाइल निकाल लिए और परीक्षण में जुट गया। ये सब कुछ ठीक उस घटनाक्रम के बाद हो रहा है जिसमें गंगा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज सुनने को मिली थी। यूपी के शाहजहांपुर में बनाए गए 3 किमी लंबे एयर स्ट्रिप पर सुखोई, जगुआर, राफेल समेत अन्य कई लड़ाकू विमानों की करतब देखने को मिली थी। Ganga Expressway पर भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज के ठीक बाद पाकिस्तान से अब्दाली मिसाइल परीक्षम की खबरें आई हैं। तो बड़ा सवाल है कि क्या Pakistan बेचैन हो उठा है या खौफ में है?

पाकिस्तान ने आनन-फानन में किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

खास किस्म की मारक क्षमता के लिए चर्चित अब्दाली मिसाइल का परीक्षण पाकिस्तान में हुआ है। ये घटनाक्रम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच हुआ है। विदेशी मामलों से जुड़ी जानकारी रखने वाले सिद्धांत सिबल ने अब्दाली मिसाइल परीक्षण का वीडियो अपने एक्स हैंडल से साझा किया है। खबर है कि अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल 450 किलोमीटर की दूरी वाली मिसाइल को सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। Ganga Expressway पर भारतीय वायुसेना के विमानों की गरज सुनने के बाद पाकिस्तान की ओर से उठाया गया ये खास कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि Pakistan, इंडिया के समक्ष शक्ति प्रदर्शन कर संकेत देने की कोशिश कर रहा है। ये पड़ोसी मुल्क की खौफ को साफ तौर पर दर्शाता है।

Ganga Expressway पर भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज सुन सहमा Pakistan!

बात बीते दिन की है जब यूपी में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। दरअसल, 2 मई को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर स्थित एयर स्ट्रिप पर राफेल, जगुआर और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों ने ऊपर हवा में कलाबाजियां दिखाईं। इसके अलावा AN-32 विमान ने एयर स्ट्रिप को टच डाउन किया और Ganga Expressway की गुणवत्ता जांची गई। इस एक्सप्रेस-वे पर विमानों की नाइट लैंडिंग भी कराई गई ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके और एयर स्ट्रिप की पुख्ता रूप से जांच हो सके। लड़ाकू विमानों की सकुशल लैंडिंग होने के बाद पाकिस्तान सहम सा गया है और आनन-फानन में अब्दाली मिसाइल परीक्षण कर दर्शाने की खोखली कोशिश सा कर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories