Home ख़ास खबरें कंगाली के बाद PAK में जल संकट? Pahalgam Terror Attack के बाद...

कंगाली के बाद PAK में जल संकट? Pahalgam Terror Attack के बाद Indus Water Treaty सस्पेंड, फैसले से क्यों छटपटा उठे Fawad Hussain

कंगाली के बाद पाकिस्तान अब जल संकट का सामना कर सकता है। Pahalgam Terror Attack के बाद भारत की ओर से Indus Water Treaty निलंबित क्या हुई कि पाकिस्तानी हुक्मरानों के दम फूलने लगे। पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने इसी क्रम में व्याकुलता भरे भाव में सिंधु जल संधि निलंबित होने पर प्रतिक्रिया दी है।

0
Pahalgam Terror Attack
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Pahalgam Terror Attack: बंदूक और वार्ता का दौर, दोनों एक साथ नहीं चल सकते। एक ओर पाकिस्तान लगातार शांति वार्ता की दुहाई करता है और दूसरी ओर आतंक को पनाह देकर भारत में प्रायोजित हमलों को अंजाम देता है। हालांकि, पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत भी पड़ोसी मुल्क की गीदड़भभकी और छल-कपट से अलर्ट हो गया है। फौरी तौर पर सख्त कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने Indus Water Treaty सस्पेंड कर दिया है। इस एक फैसले से ही Pakistan में हाहाकार मचा है। कंगाली के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान के सिर अब जल संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं। यही वजह है कि Pahalgam Terror Attack के बदले भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन छटपटा उठे हैं। आनन-फानन में पाकिस्तानी हुक्मरान ने गीदड़भभकी के साथ सिंधु जल संधि निलंबित होने पर बड़ी बात कह दी है।

Pahalgam Terror Attack के बाद Indus Water Treaty सस्पेंड होने पर छटपटा उठे फवाद हुसैन!

सारी हेकड़ी एक बार में ही निकल गई है। भारत की ओर से पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या घटाने को कहना, अटारीबॉर्डर को बंद करना, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को बंद करना उनमें से प्रमुख है। इन फैसलों से Pakistan छटपटा उठा है। Pahalgam Terror Attack के बाद भारत के फैसलों पर प्रतिक्रिया देते फवाद हुसैन ने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत भारत भारतीय बेसिन संधि को स्थगित नहीं कर सकता। यह संधि कानून का घोर उल्लंघन होगा। इस निर्णय का असर पंजाब और सिंध के गरीब किसानों पर पड़ेगा।” Fawad Hussain की बातों में व्याकुलता झलक रही है और उन्हें अंदाजा लग गया है कि अब जल संकट के दिन दूर नही हैं।

भारत के फैसले से पाकिस्तान में हाहाकार!

ऐसे कई फैसले हुए हैं जो आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान की नकेल कसने के संकेत हैं। पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि गोली और वार्ता का दौर एक साथ नहीं चल सकता है। भारत में बीते शाम CCS Meeting के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करना, सख्त रुख को दर्शाता है। यही वजह है कि Pahalgam Terror Attack के बाद पड़ोसी मुल्क में हाहाकार की स्थिति है। फवाह हुसैन फ्रंट पर हैं, लेकिन कई ऐसे पूर्व व वर्तमान हुक्मरान हैं, जो अंदरखाने भारत के फैसलों से छटपटा उठे हैं। Indus Water Treaty निलंबित होने के बाद से पाकिस्तान सिंधु, झेलम और चिनाब का जल नहीं इस्तेमाल कर सकेगा। इससे ना सिर्फ पेयजल संकट होगा, बल्कि सिंचाई और व्यापार के लिए भी पानी की किल्लत होगी। यही वजह है कि Pakistan में हाहाकार की स्थिति है।

Exit mobile version