Donald Trump: माकूल जवाब देने की दिशा में नित नए आयाम स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा ईरान अब अमेरिका से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है। दरअसल, ईरानी विदेश मंंत्री ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को सख्त लहजे में नसीहत दे दी है। विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने साफ तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए ईरानी सुप्रीम लीडर Ali Khamenei का पक्ष रखा है। ईरानी विदेश मंत्री ने Donald Trump को लगभग चेताते हुए कहा है कि “यदि आप सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के साथ समझौता चाहते हैं, तो आपको लहजा अलग रखना होगा।” ईरान का साफ संदेश है कि यदि अमेरिका ऐसा नहीं करेगा, तो खामेनेई के रास्ते अलग हो सकते हैं। दरअसल, प्रेसिडेंट ट्रंप ने ईरानी सुप्रीम लीडर को झूठा और अहसान फरामोश तक करार दिया था जिसके बाद सरगर्मियां तेज हैं।
ईरानी सुप्रीम लीडर Ali Khamenei के लिए ये क्या बोल गए Donald Trump?
इजरायल के लिए फ्रंटफुट से मोर्चा संभाल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अली खामेनेई को सामने से चुनौती दी है। कई ईरानी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का दावा करने वाले अमेरिकी प्रेसिडेंट ने सुप्रीम लीडर को झूठा और अहसान फरामोश तक करार दिया है। एक लंबे-चौड़े एक्स पोस्ट के माध्यम से प्रेसिडेंट Donald Trump लिखते हैं कि “मैंने इजरायली विमानों के बहुत बड़े समूह को वापस लौटने की मांग की, जो सीधे तेहरान की ओर जा रहे थे। यदि अमेरिका की दखल नहीं होती, तो बहुत बड़ा नुकसान होता और इजरायली हमले में कई ईरानी मारे गए होते। मैंने खामेनेई को अपमानजनक मौत से बचाया और वे बदले में ईरान के जीत और वाशिंगटन को थप्पड़ मारने की बात कर रहे हैं। वे झूठे और अहसान फरामोश हैं।”
इससे इतर भी प्रेसिडेंट Donald Trump ने अली खामेनेई को फटकार लगाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कह दिया है कि “यदि ईरान यूरेनियम को हासिल करने की कोशिश करेगा, तो अमेरिका बिना किसी सवाल के फिर से ईरान पर बमबारी करेगा।” ये दर्शाता है कि ईरान चाहें जितनी बार जीत की घोषणा कर ले, प्रेसिडेंट ट्रंप पीछे हटने वाले नहीं है और वे इजरायल की ओर से मोर्चा संभालते रहेंगे।
ईरानी विदेश मंत्री का प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब!
बगैर किसी लाग लपेट के ईरानी विदेश मंत्री ने प्रेसिडेंट ट्रंप को करारा जवाब दिया है। सैयद अब्बास अराघची ने एक लंबा-चौड़ा एक्स पोस्ट साझा करते हुए Donald Trump को चेताया है। ईरानी विदेश मंत्री लिखते हैं कि “ईरानियों की दृढ़ता हमारे शानदार कालीनों में प्रसिद्ध है, जिन्हें अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत और धैर्य के माध्यम से बुना गया है। लेकिन एक राष्ट्र के रूप में, हमारा मूल आधार बहुत सरल और सीधा है। हम अपनी कीमत जानते हैं और किसी और को अपना भाग्य तय करने की अनुमति नहीं देते हैं।”
अराघची आगे लिखते हैं कि “यदि राष्ट्रपति Donald Trump वास्तव में सौदा चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ देना चाहिए और उनके अनुयायियों को चोट पहुँचाना बंद कर देना चाहिए। ईरानी लोग, जिन्होंने दुनिया को दिखाया कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए ‘डैडी’ के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। यदि भ्रम से और भी बड़ी गलतियाँ होती हैं, तो ईरान अपनी वास्तविक क्षमताओं को उजागर करने में संकोच नहीं करेगा, जो निश्चित रूप से ईरान की शक्ति के बारे में किसी भी भ्रम को समाप्त कर देगा।” ईरानी विदेश मंत्री का ये सख्त लहजा बताने को पर्याप्त है कि वे किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं है।