मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमख़ास खबरेंIran Protests: 'तुरंत ईरान छोड़ो…' अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, क्या हमले...

Iran Protests: ‘तुरंत ईरान छोड़ो…’ अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, क्या हमले की तैयारी में यूएस, अली खामेनेई के ट्वीट से व्हाइट हाउस में हड़कंप

Date:

Related stories

Iran Protests: ईरान में भारी हिंसा के बीच अली खामेनेई की लगातार चिंता बढ़ती जा रही है। हिंसा में 600 से अधिक लोगों की जान चली गई है, और अभी भी कई शहरों में भयंकर विरोध प्रदर्शन जारी है। स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच अमेरिका ने ईरान में रह रहे अपने लोगों को तुरंत वापस आने को कहा है। अमेरिका ने स्थिति बेकाबू होने के बाद यह फैसला लिया है, जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिका ईरान पर हमला करने जा रहा है। वहीं इधर अली खामेनेई के ट्वीट ने व्हाइट हाउस की चिंता बढ़ा दी है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Iran Protests के बीच अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि “ईरान भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और हिंसक रूप ले सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गिरफ्तारियां और चोटें हो सकती हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, सड़कें बंद कर दी गई हैं, सार्वजनिक परिवहन बाधित है और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। ईरान से तुरंत निकल जाएं।

ईरान से निकलने की ऐसी योजना बनाएं जो अमेरिकी सरकार की मदद पर निर्भर न हो। यदि आप नहीं निकल सकते, तो अपने घर या किसी अन्य सुरक्षित इमारत में सुरक्षित स्थान ढूंढें। अपने पास भोजन, पानी, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं रखें।प्रदर्शनों से बचें, सतर्क रहें और अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें। ताज़ा खबरों के लिए स्थानीय मीडिया पर नज़र रखें। अपनी योजनाओं में बदलाव के लिए तैयार रहें”।

अली खामेनेई के ट्वीट से व्हाइट हाउस में हड़कंप

बीते दिन यानि 12 जनवरी 2026 को अली खामेनेई ने कुछ ट्वीट किए थे। जिसमे उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात कही, ट्वीट में खामेनेई ने लिखा था कि “ईरानी राष्ट्र सशक्त, शक्तिशाली और जागरूक है; वह शत्रु को पहचानता है और हर समय युद्धक्षेत्र में मौजूद रहता है। महान ईरानी राष्ट्र ने शत्रुओं के समक्ष अपने संकल्प और पहचान को दृढ़तापूर्वक प्रदर्शित किया है। यह अमेरिकी राजनेताओं के लिए एक चेतावनी थी कि वे अपने छलपूर्ण कार्यों को रोकें और अपने गद्दार भाड़े के गुर्गों पर भरोसा करना बंद करें।

आपके दृढ़ संकल्प से ओतप्रोत इन भव्य रैलियों ने विदेशी शत्रुओं की उन साजिशों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है जिन्हें आंतरिक भाड़े के गुर्गों द्वारा अंजाम दिया जाना था”। गौरतलब है कि खामेनेई के ट्वीट ने व्हाइट हाउस की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ईरान प्रोटेस्ट के बीच ट्रंप लगातार ईरान को युद्ध की धमकी दे रहे है। वहीं अब देखने दिलचस्प होगा कि खामेनेई का क्या रूख होता है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories