गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरेंIsrael Attack On Gaza: बड़ी खबर! इजरायल ने गाजा के स्कूल पर...

Israel Attack On Gaza: बड़ी खबर! इजरायल ने गाजा के स्कूल पर किया हमला, 100 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Israel Attack On Gaza: बीते 10 महीने से इजरायल और गाजा के बीच जंग जारी है। गौरतलब है कि इस जंग में अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच रॉयटर्स ने शनिवार के अधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा के हवाले से बताया कि पूर्वी गाजा में इजरायल ने एक स्कूल पर हमला कर दिया जिसमे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार हमला उस वक्त हुआ जब लोग सुबह की नवाज पढ़ रहे थे, जिसके कारण हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

100 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इजरायल ने गाजा के दाराज जिले के एक स्कूल पर हमला कर दिया जिसमे 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि जहां पर हमला किया गया था उस स्कूल में लोगों ने शरण ले रखी थी। अलजजीरा समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चें, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल है। मालूम हो कि इजरायली सेना की तरफ से इस हमले की पुष्टि की गई है। इजरायल की तरफ से दावा किया गया है कि स्कूल का इस्तेमाल हमास के एक ऑफिस के रूप में किया जा रहा था जिसमे हमास के कई आतंकी मौजूद थे, आगे कहा कि उन्होंने हमास के नागरिकों पर हमला नहीं किया है।

हमास ने हमले पर जताया कड़ा विरोध

गौरतलब है कि इजरायल द्वारा स्कूल पर किए गए हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हमास प्रवक्ता महमूद बासल ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए है। महमूद बासल के अनुसार स्कूल में विस्थापित फिलिस्तीनी रह रहे थे। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भयावह बताया। गौरतलब है कि इससे पहले 4 अगस्त को, गाजा शहर में विस्थापित लोगों के लिए आश्रय के रूप में काम करने वाले दो स्कूल इजरायली हमले की चपेट में आ गए, जिसमें 30 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

40 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत

गौरतलब है कि बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर दिया था। जिसके बाद से ही जंग जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक इस हमले में 40 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। कई देशों द्वारा इजरायल और हमास के बीच युद्ध रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि अब देखना होगा कि इस हमले के बाद हमास का अगल कदम क्या होता है।

Latest stories