सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमविदेशIsrael Hamas War: इजराइल के रक्षा मंत्री ने भी हमास को मिटाने...

Israel Hamas War: इजराइल के रक्षा मंत्री ने भी हमास को मिटाने का लिया संकल्‍प, बोले- हर एक इजरायली की मौत का लेंगे बदला

Date:

Related stories

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्द को लेकर इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को ब्रुसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATA) की अहम बैठक हुई। बैठक में इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट भी मौजूद रहे। बैठक के बाद उन्होंने दावा किया की वह हमास को जड़ से खत्म कर देंगे, चाहे इसके उन्हें उन्हें कुछ भी करना पड़े।

‘गाजा का ISIS है हमास’

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “हमास गाजा का ‘आईएसआईएस’ है, एक क्रूर संगठन, जिसे ईरान द्वारा वित्त पोषित और समर्थित किया गया है। गाजा के ‘आईएसआईएस’ को हम इजराइल की सीमाओं में नहीं रहने देंगे। आईडीएफ हमास को नष्ट कर देगा और हम अपने बच्चों के खून से सने हर आखिरी आदमी का शिकार करेंगे।”

‘हर हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब’

I24 न्यूज इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उन्होंने इजरायली नागरिकों और सैनिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों के खिलाफ कुछ हमलों का एक बिना सेंसर किया हुआ वीडियो भी दिखाया। उन्होंने कहा, “हमें बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। ये 1943 नहीं, 2023 है। आज इजरायल एक मजबूत राज्य है। हम एकजुट और शक्तिशाली हैं।”

अब तक हजारों लोगों की मौत

बता दें कि दोनों देशों के बीच ये संघर्ष शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास के रॉकेट हमलों के बाद शुरू हुआ था, जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस युद्ध में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,300 हो गई है और 3000 से ज्यादा लोग अब तक घायल हुए हैं। इस बीच इजराइल भी लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। जबकि, बीच-बीच में हमास भी इजराइल पर रॉकेट दाग रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें