Monday, May 19, 2025
HomeविदेशIsrael Hezbollah War: हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमले के बाद मिडिल ईस्ट...

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमले के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, बाइडेन ने ईरान से तनाव कम करने को कहा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह क बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है। इसी बीच इजारयल के खिलाफ हिजबुल्लाह ने नया मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर दर्जनों रॉकेट दागे। जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस हमले को फलस्तीन के लोगों के समर्थन, हमास लीडर की हत्या और इजरायल के हमले में 17 वर्षीय बच्चे की मौत का बदला बताया है।

मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव

मालूम हो कि कुछ दिन पहले इजरायल द्वारा हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से मिडिल ईस्ट में लगातार तनाव बढ़ा हुआ है और युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि हानिया की हत्या का आरोप ईरान ने इजरायल पर लगाया है। हानिया की हत्या के बाद अमेरिका समेत कई देश ने इसकी निंदा की थी और इस कृत्य को गलत बताया था।

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे दर्जनों रॉकेट

हिजबुल्लाह ने शनिवार को कहा कि उसने इज़राइल पर दर्जनों रॉकेट सेे हमला किया है। द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल में मोशाव बेत हिलेल पर हिजबुल्लाह द्वारा हमले ने वहां के नागरिकों को घायल कर दिया है। हालांकि इज़रायली सेना ने कहा कि उसकी उन्नत आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने आने वाले अधिकांश रॉकेटों को रोक दिया। वहीं इज़राइल ने इस हमले की निंदा करते हुए किसी भी आक्रमण पर कड़ा प्रहार करने का वादा किया।

ईरान इजरायल पर कर सकता है हमला

ईरान ने हनियेह की हत्या के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए संकेत दिया है कि हिजबुल्लाह अपने हमलों को इजराइली क्षेत्र के अंदर और सैन्य लक्ष्यों से परे तक बढ़ा सकता है। वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में इजरायल और ईरान की बीत और तनाव बढ़ सकता है। मीडिल ईस्ट में भी तनाव बढ गया है और दोनों देशों के बीच युद्ध होने की संभावना बढ़ गई है।

Latest stories