Israel Iran Conflict: मिडिल ईस्ट के बदलते समीकरण ने कई आशंकाओं को जन्म दे दिया है। इजरायल ईरान कॉन्फ्लिक्ट संघर्ष के एक नए दौर में प्रवेश करता नजर आ रहा है। स्थिति ये है कि तेहरान में कोहराम मचा है। तेहरान की सड़कों पर गाड़ियां हो-हल्ला मचा रही हैं। अमेरिका से लेकर अन्य देश तक तेहरान में कुछ बड़ा होने की आशंका व्यक्त कर चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि इजरायल जल्द ही अमेरिका का साथ लेकर तेहरान में कोहराम मचा सकता है। Israel Iran Conflict की ताजा स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। ईरान में भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि तेहरान में रहने वाले भारतीय तत्काल रूप से शहर छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। इन्हीं तमाम अफरा-तफरी वाली स्थिति को देखते हुए तेहरान में कुछ बड़ा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
अमेरिका का साथ लेकर ईरान की राजधानी में कोहराम मचाएगा इजरायल?
समीकरण लगातार बदल रहा है और अब इजरायल तेहरान में कोहराम मचाने की तैयारी कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि लोगों को तेहरान तुरंत खाली कर देना चाहिए। इसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति है और लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी है और लोग तेहरान छोड़ने को आतुर हैं। यही वजह है कि अब Israel Iran Conflict संघर्ष के एक नए दौर में प्रवेश करता नजर आ रहा है। ट्रंप की एडवाइजरी के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि इजरायल जल्द ही तेहरान में कुछ बड़े घटनाक्रम को अंजाम दे सकता है। इजरायल पहले भी परमाणु ठिकानों और ईरानी सैन्य अड्डों को नुकसान पहुंचा चुका है जिससे फिर एक बार भारी नुकसान होने की आशंका है।
Israel Iran Conflict के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी!
भारतीय दूतावास की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो भी भारतीय नागरिक तेहरान मे हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं। वे तुरंत तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और नंबर प्रदान करें। भारतीय दूतावास की ओर से नंबर भी जारी किया गया है। (989010144557, +989128109115, +989128109109) Israel Iran Conflict के इस दौर में तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिक चाहें तो इस नंबर पर भारतीय दूतावास से संपर्क साध सकते हैं और सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकते हैं।