Home ख़ास खबरें Israel Iran War: दोनों देशों के बीच जंग हुई और भयानक, इजरायल...

Israel Iran War: दोनों देशों के बीच जंग हुई और भयानक, इजरायल ने ईरान पर दागी दनादन मिसाइलें तो Ali Khamenei ने कर दिया बड़ा ऐलान

Israel Iran War: दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है, दरअसल इजरायल और ईरान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।

Israel Iran War
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Israel Iran War: दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है, दरअसल इजरायल और ईरान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है, और युद्ध और भयानक मोड़ ले रहा है, जिसने दुनिया के अन्य देशों की टेंशन बढ़ा दी है। आलम यह है कि दोनों देशों एक दूसरे के ऊपर दनादन मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन से हमला कर रहें है। इसी बीच आज फिर इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दाग दी,

जिसमे ईरान को भारी नुकसान होने की खबरें है, वहीं ईरान केे सुप्रीम लीडर Ali Khamenei ने भी साफ कह दिया है, कि वह पिछे नहीं हटने वाले, ईरान के मानवाधिकार संगठन HRNAA ने बताया कि शुक्रवार से अबतक इजरायली हमलों में 215 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 700 लोग घायल हैं, इनमें ज्यादातर लोग नागरिक हैं।

Israel Iran War के बीच इजरायल ने ईरान पर दागी दनादन मिसाइलें

आपको बता दें Israel Iran War बीच इजरायल इसे लेकर लगातार जानकारी दे रहा है, IDF यानि Israel Defense Force अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि “ईरान ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। जैसे-जैसे ईरान परमाणु हथियारों की ओर बढ़ रहा है और निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है, आईडीएफ इजरायल की रक्षा करने और एक ऐसे खतरे को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है जिसे दुनिया अनदेखा नहीं कर सकती।

आईडीएफ ने ईरानी शासन की परमाणु हथियार परियोजना से संबंधित तेहरान में लक्ष्यों पर हमलों की एक व्यापक श्रृंखला पूरी की। लक्ष्यों में ईरानी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय, एसपीएनडी परमाणु परियोजना का मुख्यालय और अतिरिक्त लक्ष्य शामिल थे, जो ईरानी शासन के परमाणु हथियार प्राप्त करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते थे और जहाँ ईरानी शासन ने अपने परमाणु अभिलेख छिपाए थे”।

इजरायल ईरान युद्ध के बीच Ali Khamenei ने कर दिया बड़ा ऐलान

गौरतलब है कि जवाबी कार्रवाई में ईरान भी इजरायल पर लगातार मिसाइलें और रॉकेट दाग रहा है, साथ ही यह भी दावा किया है कि कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसी बीक ईरान के सुप्रीम लीडर Ali Khamenei ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “इस्लामी गणतंत्र की सशस्त्र सेनाएं दुष्ट ज़ायोनी दुश्मन को भारी क्षति पहुँचाएंगी।

प्रिय ईरानी राष्ट्र को यह पता होना चाहिए, आश्वस्त रहना चाहिए कि इस संबंध में हर संभव प्रयास किया जाएगा”। वहीं Israel Iran War जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध का डर सताने लगा है। वहीं दुनिया के कई देश इजरायल की तरफ है, तो कई देश ईरान की तरफ है। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले समय में यह युद्ध किस और करवट लेता है।

Exit mobile version