सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंIsrael Iran War: क्या मारे गए Ali Shadmani? टॉप ईरानी कमांडरों के...

Israel Iran War: क्या मारे गए Ali Shadmani? टॉप ईरानी कमांडरों के चले जाने के बाद अब बिना लीडरशिप वाली सेना कैसे जवाब देगी?

Date:

Related stories

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग अब अपने चरम पर पहुंच गई है। दोनों ही देश अपनी ताकत इस जंग में झौंक रहे हैं। मगर लगता है कि इजराइल इस जंग को एकतरफा बना देगा। जी हां, इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ Ali Shadmani को मार दिया है। इजराइल ईरान युद्ध के बीच इजराइल की सेना ने बताया है कि ईरान के शीर्ष नेता अली खामेनेई सबसे करीबी सैन्य सलाहकार अली शादमानी को मध्य तेहरान में मार गिराया गया है। हालांकि, अभी तक ईरान की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Israel Iran War में इजराइल सेना ने ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया

मालूम हो कि ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ Ali Shadmani को खत्म करने से पहले इजराइल सेना ईरान के 2 अहम अधिकारियों को मार चुकी है। इजराइल की सेना ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उसने ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ और IRGC के कमांडर को मार गिराया गया है। इसके बाद इजराइल ईरान युद्ध एक स्तर ऊपर उठकर और अधिक भयावह हो गया है। दोनों देशों के बीच हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

इजराइल सेना ने अपनी एक्स पोस्ट में बड़ा दावा करते हुए लिखा था, ‘ईरान ने यह वीडियो दुनिया को यह दिखाने के लिए पोस्ट किया कि वे कितने शक्तिशाली हैं। हमने दुनिया को दिखाया कि जब आप प्रचार को ताकत समझ लेते हैं तो क्या होता है। इस ईरानी प्रचार वीडियो में दिखाए गए ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ और IRGC के कमांडर को मार गिराया गया है और साइट पर हमला किया गया है।’

कौन थे इजराइल ईरान युद्ध में मारे गए Ali Shadmani?

Israel Iran War में ईरान सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के अहम माने जाने वाले टॉप सैन्य कमांडर अली शादमानी को ईरान का युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ बताया जा रहा है। आईडीएफ यानी इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, अली शादमानी ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सबसे करीबी व्यक्ति थे। ईरानी सशस्त्र बलों की आपातकालीन कमान के कमांडर के रूप में भी काम कर चुके हैं और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी आईआरजीसी और ईरानी सेना दोनों ही उनके अधीन थे।

इजराइल ईरान युद्ध में बिना लीडरशिप वाली ईरानी सेना कैसे जवाब देगी?

‘CNN’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Israel Iran War में अभी तक इजराइल सेना ने ईरान के टॉप सैन्य लीडरों को एक बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल सेना के सैन्य एक्शन में ईरान के आईआरजीसी, वायु सेना के प्रमुखों और एक पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख समेत कई आला अधिकारियों को मारा जा चुका है। इसमें ईरान के मेजर जनरल हौसेन सलामी का नाम भी शामिल है। बता दें कि हौसेन सलामी ने अक्तूबर 2024 के दौरान इजराइल पर सीधे मिसाइल हमले में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि ईरानी के टॉप कमांडरों के चले जाने के बाद अब बिना लीडरशिप वाली ईरानी सेना इजराइल को कैसे जवाब देगी?

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories