Indus Water Treaty: ये लगभग जगजाहिर है कि पाकिस्तान आतंक को पनाह देता रहा है। आधिकारिक तौर पर इसके लिए पड़ोसी मुल्क की कई दफा फजीहत भी हो चुकी है। ऐसे में जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, तो इसके तार भी Pakistan से जुड़ रहे हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भले ही Pahalgam Terror Attack से पल्ला झाड़ते रहें, पर शक की सुई तो उधर जरूर घूमेगी। इसी बीच इंडस वाटर ट्रेटी भी चर्चाओं में है और पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने के लिए इसे सस्पेंड करने की मांग उठ रही है। JNU के चांसलर कंवल सिबल ने Indus Water Treaty को तत्काल रूप से सस्पेंड करने की मांग की है। यदि भारत फौरी तौर पर ऐसा कदम उठाता है, तो पाकिस्तान पानी के बूंद-बूंद के लिए तरसेगा और जल संकट का एक विभत्स तांडव देखने को मिलेगा।
Pahalgam Terror Attack के बाद Indus Water Treaty सस्पेंड करने की मांग तेज!
चर्चित डिप्लोमेट व वर्तमान में JNU के चांसलर कंवल सिबल ने भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि निलंबित करने का सुझाव दिया है। ये कार्रवाई पहलगाम टेरर अटैक के बाद जवाबी रूप से करने को कही जा रही है। इंडस वाटर ट्रेडी को लेकर कंवल सिबल कहते हैं कि “पाकिस्तान द्वारा भड़काए गए पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के जवाब में, सिंधु जल संधि को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का समय आ गया है। हमने पहले भी कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं चल सकते। हम इस मामले में अमेरिका के साथ अनुकूल स्थिति में हैं, क्योंकि आतंकवादी हमला वेंस की यात्रा के दौरान हुआ है। यह कदम बांग्लादेश को भी एक अच्छा संदेश देगा।” Indus Water Treaty को लेकर पूर्व राजदूत के ये सलाह अब तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
क्या पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसेगा Pakistan?
इस सवाल का जवाब भविष्ट के गर्भ में है। लेकिन एक बात स्पष्ट है कि पहलगाम टेरर अटैक के बदले जवाबी कार्रवाई तो होगी। भारत इस मामले में शांत नहीं बैठेगा। यदि शक की सुई पाकिस्तान की ओर घूमी और डिप्लोमेटिक आधार पर इंडस वाटर ट्रेटी को सस्पेंड किया गया, तो पड़ोसी मुल्क में जल संकट का ऐसा तांडव होगा जिससे निपटना नामुमकिन हो सकेगा। यदि भारत, पहलगाम टेरर अटैक के बाद Indus Water Treaty को सस्पेंड करता है, तो पाकिस्तान सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का पानी नहीं उपयोग कर सकेगा। ऐसी स्थिति में जल आपूर्ति बाधित हो जाएगी और पेयजल संकट से लेकर कृषि, उद्योग-व्यापार तक घुटने टेक देंगे। साथ ही पानी के बूंद-बूंद की किल्लत हो जाएगी। यही वजह है कि Pahalgam Terror Attack के बदले जवाबी कार्रवाई के रूप में इंडस वाटर ट्रेटी को सस्पेंड करने की मांग उठ रही है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक कार्रवाई कर सकता है भारत?
इंडस वाटर ट्रेटी को सस्पेंड करने से इतर, भारत कई अन्य कूटनीतिक कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। पहलगाम आतंकी हमला के बाद पाकिस्तान को चौतरफा घेरने के लिए भारत पड़ोसी मुल्क से सभी राजनयिक संबंध समाप्त कर सकता है। इसके अलावा भारत, इस्लामाबाद में स्थित अपना उच्चायोग बंद कर सकता है। Indus Water Treaty को सस्पेंड करने के साथ ये दो ऐसे कदम है, जिन्हें उठाते ही वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की थू-थू हो सकती है। हालांकि, अभी निगाहें गृह मंत्रालय की बैठकों पर हैं। देखना दिलचस्प होगा कि Pahalgam Terror Attack का बदला लेने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह क्या रणनीति अपनाते हैं।