Justin Trudeau: जस्टिन ट्रूडो द्वारा इस्तीफे के बाद कनाडा का राजनीतिक माहौल पूर्व रूप से गड़बड़ा गया है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिक के न्यू राष्ट्रपति Donald Trump कनाडा का अमेरिका में विलय कराने पर उतारू है। इसी बीच ट्रंप के ऑफर पर Justin Trudeau की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमे उन्होंने Canada के विलय पर अपनी जोरदार प्रतिक्रिया दी है। वहीं ट्रंप ने तो अपने नक्शे में कनाडा को अपना हिस्सा बता दिया। जिसके बाद वहां के नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
अमेरिका में Canada के विलय पर क्या बोले Justin Trudeau
गौरतलब है कि बीते दिन यानि 7 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में विलय और 51 वां राज्य बनाने का ऑफर दिया था। जिसके बाद अब पूर्व पीएम Justin Trudeau की प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “यहां इसकी कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा।
हमारे दोनों देशों के श्रमिकों और समुदायों को एक-दूसरे का सबसे बड़ा व्यापारिक और सुरक्षा भागीदार होने से लाभ होता है”।
कनाडा के सांसद Pierre Poilievre ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
मालूम हो कि Justin Trudeau के बाद कनाडा के सांसद Pierre Poilievre ने इस मुद्दें पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कनाडा कभी भी 51वाँ राज्य नहीं बनेगा। हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं। हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं। हमने अल-कायदा के 9/11 हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में अमेरिकियों की मदद करने में अरबों डॉलर और सैकड़ों जिंदगियां खर्च कीं।
हम अमेरिका को अरबों डॉलर की उच्च गुणवत्ता वाली और पूरी तरह से विश्वसनीय ऊर्जा बाजार कीमतों से काफी कम कीमत पर आपूर्ति करते हैं। हम सैकड़ों अरब डॉलर का अमेरिकी सामान खरीदते हैं। हमारी कमजोर और दयनीय एनडीपी-लिबरल सरकार इन स्पष्ट बिंदुओं को बताने में विफल रही है। मैं कनाडा के लिए लड़ूंगा”।
किसको मिलेगी कनाडा की पीएम गद्दी
Justin Trudeau के इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब वहां का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, तो हम आपको बता दें कि इसे लेकर अभी पार्टी की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन इसमे दो नाम सबसे आगे है, एक तो भारतीय मूल की अनीता आनंद, वहीं दूसरे नाम की बात करें तो वह है Pierre Poilievre, हालांकि देखना दिलचस्प रहेगा कि किसको कनाडा की कमान मिलती है।