Home ख़ास खबरें Lahore Blast: Operation Sindoor, BLA का सेना पर हमला! लाहौर में धमाकों...

Lahore Blast: Operation Sindoor, BLA का सेना पर हमला! लाहौर में धमाकों से पाक सरकार के उड़े होश; क्या बिखर रहा है पाकिस्तान?

Lahore Blast: एक तरफ जहां Operation Sindoor के बाद पाक सरकार सदमे में है तो आज सुबह लाहौर में बम धमाकों से अफरा तफरी मच गई।

0
Lahore Blast
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lahore Blast: ऐसा लग रहा है कि मानो पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू हो गए है, एक तरफ जहां Operation Sindoor के तहत भारत ने पाक में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, तो वहीं BLA यानि (Baloch Liberation Army) ने पाक सेना के नाक में दम कर रखा है, आज सुबह Lahore Blast के बाद पाक सेना के होश उड़ गए है, वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पड़ोसी मुल्क क्या बिखर रहा है? आज इस लेख के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में पाकिस्तान की स्थिति क्या होने वाली है।

Lahore Blast के बाद पाक सरकार के उड़े होश

एक तरफ जहां Operation Sindoor के बाद पाक सरकार सदमे में है तो वहीं लाहौर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई, जानकारी के मुताबिक लाहौर के अलग-अलग जगहो पर तेज बलास्ट हुआ, हालांकि Lahore Blast के बाद अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि इन धमाकों के पीछे किसका हाथ है। रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए,

सायरन बजने लगे और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिसके बाद चारों तरफ डर का माहौल पैदा हो गया। वहीं लोकल मीडिया के अनुसार यह धमाके लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास हुए। मालूम हो कि पाक सरकार के अगले आदेश तक कई एयरपोर्ट को एतिहातन बंद कर दिया।

BLA ने पाक आर्मी पर किया जोरदार अटैक 12 सैनिकों की मौत!

आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी सेना को दोहरा झटका देते Baloch Liberation Army ने पाकिस्तानी सेना को लगातार टारगेट कर रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक BLA बलूचिस्तान प्रांत के बोलान और केच क्षेत्रों में दो अलग-अलग हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें कथित तौर पर 14 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी बीएलए ने कई बार सेना को निशाना बनाया है।

क्या बिखर रहा है पाकिस्तान?

बता दें कि पाकिस्तान चारो तरफ से घिरता हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ भारत पाक में स्थित आतंकी संगठनों को निशाना बना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ BLA पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले कर रही है। इसके अलावा आज Lahore Blast के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, क्या पाकिस्तान बिखर रहा है, और आने वाले समय में क्या पाकिस्तान की स्थिति और खराब होने वाली है।

Exit mobile version