Home Viral खबर Operation Sindoor: आतंकी मसूद अजहर के खानदान के जनाजे पर रुदाली बना...

Operation Sindoor: आतंकी मसूद अजहर के खानदान के जनाजे पर रुदाली बना पाकिस्तान, आर्मी से लेकर आवाम तक का रोता वीडियो वायरल

Operation Sindoor: आतंकी मसूद अजहर के खानदान के जनाजे पर शौक मनाते पाकिस्तानियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान की आर्मी से लेकर तमाम आम आवाम दिख रही है।

0
Operation Sindoor
Operation Sindoor: Picture Credit: Google

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी अटैक का भारत ने बदला ले लिया है। “ऑपरेशन सिंदूर” में 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस बीच आतंकी मसूद अजहर के खानदान के कई परिजनों के भी मरने की खबर सामने आयी है। आतंकी के रिश्तेदारों के मरने पर नापाक पाकिस्तान की आर्मी से लेकर आम आवाम तक आंसू बहाते हुए वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पाकिस्तान आतंकियों के मरने से कितना दुखी है?

Operation Sindoor आतंकी मसूद अजहर पर आफत बनकर टूटा

“ऑपरेशन सिंदूर” में मसूद अजहर के 10 परिजनों के मारे जाने की खबर है। खबर है कि, इसकी जानकारी खुद आतंकी सरगना ने दी है।

Watch Video

आपको बता दें, 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। जिसमें 90 टेररिस्ट के मरने की खबर है। इस हमले में आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल सहित 10 आतंकवादी मरे हैं। कारी आतंकी कैंप का कमांडर था। पाकिस्तान के बहावलपुर में मसूद अजहर के परिजनों को दफनाया गया है। Social Media पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, Mohammad Masood Azhar Alvi आतंकी संगठन Jaish-e-Mohammed का प्रमुख है। इसके खानदान वाले जब मरे तो पूरा पाकिस्तान रोने के लिए उमड़ पड़ा। आतंकवादियों के जनाजे पर पाकिस्तानी आर्मी से लेकर आम आवाम तक को रोते और सिसकियां लगाते हुए देखा जा सकता है।

आतंकियों की हालत देख खुश हुए यूजर्स

Mohammad Masood Azhar के रिश्तेदारों की मौत के इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स हैंडल पर Sachin Gupta ने डाला है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “सबूत : आतंकी मसूद अजहर के खानदान का जनाजा !!” Operation Sindoor के एक्शन से जुड़े इस वीडियो को जैसे ही यूजर्स ने देखा वैसे ही उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर लिखता है, “अब भी अगर ये नहीं सुधरा तो अलगा नंबर उसी का है”। दूसरा लिखता है, “दिल खुश हुआ आज”। तीसरा लिखता है, “जहन्नुम पहुंच गय”। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Exit mobile version