Viral Video: जिंदगी और मौत की जंग में फैसला सिर्फ हिम्मत और ताकत करती है। जिसके पास भी ये होती है वो बड़े से बड़े दुश्मन को हरा देता है। ये बात इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी लागू होती है। इसी जंग का एक वायरल वीडियो Social Media पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक बिल्ली अपनी और अपने बच्चों की रक्षा काले नाग से कर रही है। सांप काफी बड़ा है और बिल्ली के सामने फन फैलाए फुफकारता हुआ आगे बढ़ रहा है। लेकिन बिल्ली ने हार ना मानते हुए सीधे सांप के मुंह पर थप्पड़ बरसाना शुरु कर दिए हैं।
बिल्ली से पंगा लेना सांप को पड़ा भारी
जिंदगी और मौत के बीच की खौफनाक जंग को दिखाता ये Viral Video सोशल मीडिया के NATURE IS BRUTAL हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बिल्ली अपने बच्चों के साथ बॉक्स में बैठी हुई है। तभी वहां पर एक काला बड़ा सा नाग आ जाता है। वो सीधे बिल्ली की तरफ फन फैलाकर हमला करने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान बिल्ली सांप के मुंह पर थप्पड़ बरसाना शुरु कर देती है। जिसके बाद सांप को वहां से भागना पड़ जाता है। ये वायरल वीडियो काफी तेजी से X पर फैल रहा है।
Viral Video देख यूजर्स कर रहे बिल्ली की स्पीड की तारीफ
सांप और बिल्ली के बीच की लड़ाई के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 5 मई को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 93 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “बिल्ली बहुत तेज होती है”। दूसरा लिखता है “ये मां का प्यार है”। तीसरा लिखता है “बिल्ली कोबरा सांप से भी तेज होती है”। इस वीडियो को एक्स पर काफी देखा जा रहा है। ये घटना कब और कहां रिकॉर्ड की गई है। इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।