Home Viral खबर Viral Video: बॉयफ्रेंड संग रोमांस कर रही बेटी के सपनों पर मां...

Viral Video: बॉयफ्रेंड संग रोमांस कर रही बेटी के सपनों पर मां ने फेरा पानी, देखें कैसे बाप की याद दिलाते हुए उतारा भूत

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपना बॉयफ्रेंड समझ के मां पर ही प्यार लुटा रही है. इसके बाद उसकी जो हालत होती है वह वीडियो के रुप में वायरल हो जाती है.

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: crazy_anji insta

Viral Video: कभी-कभी सपने देखना इतना भारी पड़ जाता है कि, लेने के देने पड़ जाते हैं. इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही नजर आने वाला है. इसमें एक बेटी सोते-सोते अपने बॉयफ्रेंड को खींच रही होती है. वह उसके साथ रोमांस के सपने देख रही होती है. लेकिन हकीकत कुछ और है. जब उसकी मां अपनी बेटी को यह हरकत करते हुए देखती हैं तो इश्क में डूबी बेटी का ऐसे भूत उतारती है कि, यह वीडियो वायरल हो जाता है.

बेटी ने ब्यॉयफ्रेंड के धोखे में मां को पकड़ा

इस Viral Video को crazy_anji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है.

Watch Video

यह बेहद मजेदार है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के सपने देख रही है और उस पर प्यार लुटा रही है .वह उसका हाथ खींच रही है. हकीकत में वह उसका बॉयफ्रेंड नहीं होता है बल्कि उसकी मां होती है जो कि पीछे हटने को बोल रही थी. लेकिन बेटी प्यार में कुछ इस कदर डूबी थी कि वह मां पर टूट पड़ती है. इसके बाद मां को गुस्सा आता है. वह जोर का थप्पड़ मारती है और कहती है बिल्कुल अपने आप पर गई है . इसके बाद यह वीडियो वायरल हो जाता है.

Viral Video लोगों को आ रहा पसंद

इस Funny वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ समय पहले ही शेयर किया गया है . इस पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, बाप पर चली गई कुछ ज्यादा ही पर्सनल हो गया. दूसरा लगता है “अरे दीदी ऐसी हरकतें मां के साथ नहीं करते हैं.” वहीं, कई सारे यूजर फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को वो काफी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Exit mobile version