Home Viral खबर Viral Video: सिर्फ 1 बोतल पानी के लिए पाकिस्तानी POK, लाहौर और...

Viral Video: सिर्फ 1 बोतल पानी के लिए पाकिस्तानी POK, लाहौर और करांची भारत को देने के लिए हुआ तैयार , जानें क्यों?

Viral Video: ऑपरेशन सिंदूर के बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी का वीडियो वायरल हो हो रहा है। इसमें वह एक बोतल पानी के लिए POK, लाहौर और करांची भारत को देने के लिए तैयार है। इसका कारण आपको चौंका देगा।

0
Viral Video
Viral Video : Picture Credit: Social Media

Viral Video: पाकिस्तान की तरफ से 22 अप्रैल को कश्मीर में Pahalgam Terror Attack किया गया था। जिसमें 28 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के पानी पानी पर बैन लगाने से लेकर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए और अब Operation Sindoor से 90 आतंकियों को मारकर मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया है। इस घटना के बीच Social Media पर एक वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक पाकिस्तानी भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है और सिर्फ एक बोतल पानी के लिए POK, लाहौर और करांची इंडिया को देने के लिए तैयार है। इस पाकिस्तानी की इस संधि से जुड़ा हुआ कारण आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा।

1 बोतल पानी के लिए आदमी आधा पाकिस्तान देने लिए हुआ तैयार

आपको बता दें, ये एक Funny Video है। इसे लोगों के मनोरंजन के लिए Content Creator ने बनाया है।

Watch Video

Video Credit: KGF KA DARBAR

इस वीडियो में एक आदमी भारत से गुहार लगा रहा है और बोल रहा है कि, एक बोतल पानी दे दो उसके बदले POK, लाहौर और करांची सब ले लो। ये आदमी पानी के लिए आधे पाकिस्तान को देने के लिए तैयार है। इसका कारण बड़ा ही अनोखा है। दरअसल, आदमी शौच के लिए परेशान है। उसके पास पानी नहीं जिसकी वजह से वो परेशान हो चुका है। इसलिए सीमा पर खड़े होकर गुहार लगा रहा है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी

इस फनी वायरल वीडियो को KGF KA DARBAR नाम के YouTube चैनल पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर कई सारे व्यूज आ चुके हैं। कंटेन्ट क्रिएटर ने इसमें बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है। जिसकी वजह से लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल है। वीडियो में आतंकी पाकिस्तान की करेंट हालत दिखाने की कोशिश कर रहा है और वो इसमें कामयाब भी हो गया है । यही वजह है कि, ये इतना वायरल हो रहा है।

Exit mobile version